Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव प्रधान ध्यान दें! CM योगी देंगे अवॉर्ड- इनाम, आपकी Panchayat बन सकती है नंबर-1; यहां करें अप्लाई

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    Ayodhya News | अयोध्या में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। प्रधानों को 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मिलेगा जिसमें उन्हें अपने कार्यों का विवरण देना होगा। पंचायतों का मूल्यांकन विभिन्न मानकों पर किया जाएगा और चयनित पंचायतों को 15 जनवरी को पुरस्कार राशि दी जाएगी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 15 से आवेदन कर सकेंगे प्रधान।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। विकास की कसौटी पर खरा उतरने वाली पंचायतें सम्मानित होंगी। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में प्रधानों को 15 जुलाई से आवेदन करने का मौका दिया गया है।

    निर्धारित नौ थीम पर प्रधानों को कराए गए कार्यों का ब्योरा आनलाइन आवेदन में सीएम अवार्ड पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद जिला स्तरीय समिति सत्यापन कर रिपोर्ट देगी, जिसे राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा।

    इस संबंध में एडीओ पंचायत राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायतों को विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने यह योजना चलाई है। पंचायतीराज विभाग के माध्यम से पंचायतों को आनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालू वित्तीय वर्ष में कराए गये कार्यों के आधार पर अंकों का निर्धारण किया जाएगा। आनलाइन आवेदन में 100 सवालों का उत्तर भी देना होगा, जिसमें महिला हितैषी, सुशासन, सामाजिक सुरक्षा, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, स्वच्छ और हरित, पानी की उपलब्धता, बाल मैत्री, स्वस्थ गांव, गरीबी मुक्त गांव, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्र लाभार्थियों की स्थिति, हेल्पलाइन, टीकाकरण, जनसेवा केंद्र की स्थापना और आमदनी, आश्रय स्थल और पंचायत की आमदनी आदि बिंदुओं पर पंचायतों का मूल्यांकन किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि 16 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। 15 जनवरी को चयनित ग्राम पंचायतों को पुरस्कार की धनराशि का वितरण किया जाएगा।

    दो बार पुरस्कृत हो चुकी पंचायतें नहीं हो सकेंगी शामिल

    एडीओ पंचायत मवई अनुपम वर्मा ने बताया कि योजना में दो बार पुरस्कृत हो चुकी पंचायतों को शामिल नहीं किया जा सकेगा। अगला पुरस्कार पाने के लिए आवेदन करने को उन्हें पांच साल का इंतजार करना होगा। इसके अतिरिक्त हर ब्लाक से अधिकतम दो ग्राम पंचायतों को ही अग्रसारित किया जा सकेगा।