Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ी, UP में परिवाद दाखिल; कहा- बयान बना देश विरोधी तत्वों के लिए आलोचना का हथियार

    यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर की पहलगाम आतंकी हमले पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर अयोध्या में शिकायत दर्ज हुई है। भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह ने नेहा पर देश विरोधी तत्वों से मिलीभगत का आरोप लगाया है क्योंकि उनकी टिप्पणी को इमरान खान ने शेयर किया जिससे भारत की छवि धूमिल हुई। न्यायालय ने शिकायत स्वीकार कर ली है जिसपर गुरुवार को सुनवाई होगी।

    By Ravi Srivastava Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर की मुश्किल बढ़ी, रामनगरी में परिवाद दाखिल (File Photo)

    संवाद सूत्र, अयोध्या। यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कथित विवादित टिप्पणी करने के मामले में रामनगरी में भी नेहा के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है।

    भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से परिवाद दाखिल किया है। अधिवक्ता का दावा है कि नेहा सिंह के विरुद्ध देश में यह पहला परिवाद है।

    भाजपा नेता ने नेहा पर आरोप लगाया है कि उनका बयान देश विरोधी तत्वों से संलिप्तता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उनके वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक्स पर शेयर करके भारत सरकार पर आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि ऐसे समय में, जब विपक्षी पार्टियों सहित पूरा देश आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना से भरा है और सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे में नेहा सिंह का बयान पाकिस्तान एवं देश विरोधी तत्वों के लिए सरकार की आलोचना का हथियार बन गया है, जिससे विश्व में देश की छवि भी धूमिल हो रही है।

    अधिवक्ता ने कहाकि नेहा का कृत्य देशद्रोह एवं संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए नेहा सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी की है। अपने एक्स अकाउंट पर नेहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर अशोभनीय टिप्पणी की है।

    नेहा की पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक्स पर शेयर किया है, जिसका अर्थ है कि नेहा का संबंध आतंकवादी देश पाकिस्तान से है।

    इसलिए न्यायालय से मांग है कि विपक्षी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। न्यायालय ने परिवाद स्वीकार कर प्रकीर्णवाद के रूप में दर्ज कर लिया है। इस पर सुनवाई गुरुवार को होगी।

    यह भी पढ़ें: Neha Singh Rathore के खिलाफ अब बिहार में शिकायत दर्ज, पहलगाम हमले पर विवादित टिप्पणी का आरोप