Milkipur By Election result LIVE: दिल्ली के बाद यूपी में बीजेपी समर्थकों के चेहरे खिले, मिल्कीपुर में चंद्रभानु ने दर्ज की बड़ी जीत
UP bypoll results 2025 live: मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज करके फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय सीट गंवाने की भरपाई की। सपा फैजाबाद सीट जीतकर सांसद अवधेश प्रसाद को राजनीतिक ट्राफी की तरह इस्तेमाल करती रही है। अब अवधेश प्रसाद के त्यागपत्र के बाद रिक्त हुई मिल्कीपुर सीट जीतकर भाजपा इस ट्राफी की चमक फीकी करेगी। यह सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी थी।

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur Bypoll 2025 result) की तस्वीर अब साफ हो चुकी है, उपचुनावों का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। कुल तीस राउंड की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ चंद्रभानु पासवान के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना 18वां जनप्रतिनिधि मिल गया है। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 80 हजार वोट मिले हैं।
बताते चलें कि बुधवार (पांच फरवरी) को यहां मतदान हुआ था। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
Milkipur Bypoll 2025 result: मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए…

मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 61710 वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। चंद्रभानु को 146397 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84687 वोट मिले।
27वें राउंड की काउंटिंग तक: मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 76082 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 135166 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 76082 वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 50341 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 107639 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 57298 वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 43010 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 92404 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 49394 वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40624 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 82895 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 42271 वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 37863 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 73611 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 35748 वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की जीत लगभग पक्की हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार को 64064 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 29483 वोट मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 34581 वोटों से आगे चल रहे हैं।
मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। बीजेपी के चंद्रभान पासवान 31093 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी को 58327 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी को 27234 वोट मिले हैं।
भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा, "मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे, लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है। समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए।"
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा, "पार्टी को समर्थन देने के लिए मैं मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।"
Äyodhya, UP | BJP candidate from Milkipur assembly constituency, Chandrabhanu Paswan says, " I express gratitude towards the people of Milkipur for extending their support to the party..." pic.twitter.com/JReWq9h7MN
— ANI (@ANI) February 8, 2025
मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम के लिए आठवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 41646 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 19568 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी है, जिसे 1239 वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान अयोध्या में मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उपचुनाव में वह समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।
#WATCH | BJP candidate from Milkipur assembly constituency, Chandrabhanu Paswan offers prayers at a temple in Ayodhya. He is leading against Samajwadi Partys Ajith Prasad in the bypoll pic.twitter.com/kMHAxhvvGy
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Milkipur By election Result Live: दिल्ली में मतगणना के बीच यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर खेल होता दिख रहा है। समाजवादी पार्टी को यहां झटका लगा है। बीजेपी के चंद्रभान पासवान 14265 वोटों से आगे चल रहे हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और यूपी में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है। इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। ये स्वीकार्य नहीं है। जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है। सपा और आप को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में सपा का जो हाल हुआ है, दिल्ली में आप का वही हाल होने वाला है।
Milkipur By Election result LIVE: मिल्कीपुर में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। सपा के अजीत प्रसाद को कुल मत 12850 मिले। भाजपा से चंद्रभान पासवान को कुल मत 27115 मिले हैं। बीजेपी के चंद्रभान पासवान 14265 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Milkipur By Election result LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी 11635 वोट से आगे चल रही है।
Milkipur Upchunav result live: मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"
Milkipur By Election result LIVE: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं... समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।"
Milkipur By Election result LIVE Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम के लिए रुझान आने शुरू हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है।
अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना आज है, इसी क्रम में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं... सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है।"
Milkipur By Election result LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव का आज परिणाम सामने आ जाएगा। वोटों की गिनती शुरू हो गई।
UP Upchunav result live Updates: 414 मतदेय स्थलों की मतगणना 14 टेबल पर होने से करीब 30 राउंड गिनती चलेगी। रुझान सुबह 10 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर लिए जाने का दावा किया है।
Milkipur Upchunav result live: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव और अयोध्या के मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।