Milkipur By Election: मिल्कीपुर में बढ़ा सियासी पारा, CM योगी ने बैठक कर दिया चुनावी रणनीति और विजय का मंत्र
Milkipur By Election मुख्यमंत्री योगी ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान गोसाईंगंज से विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू और मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा से अलग-अलग मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को उप चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी। सभी ने सीएम को रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए आश्वस्त भी किया।
महेंद्र तिवारी, मिल्कीपुर (अयोध्या)। मिल्कीपुर उप चुनाव में रविवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वहीं, रैली में आए भाजपा समर्थकों का भी खूब उत्साह बढ़ाया।
जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, गोसाईंगंज से विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू और मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा से अलग-अलग मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित लोगों को उप चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी। सभी ने सीएम को रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए आश्वस्त भी किया।
रामचंद्र यादव मिल्कीपुर से दो बार विधायक रह चुके हैं। वह इसी विधानसभा क्षेत्र के घटौली गांव के मूल निवासी और मतदाता भी हैं। अमित सिंह चौहान बीकापुर से विधायक हैं, उनके पिता मुन्ना सिंह चौहान मंत्री रह चुके हैं। उनकी माता शोभा सिंह चौहान भी विधायक रह चुकी है। गोसाईंगंज से विधायक रहे इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू का मिल्कीपुर से काफी लगाव है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 हजार ब्राह्मण मतदाताओं में उनकी अच्छी पैठ है और वह यहां निरंतर सुख-दुख में शामिल रहते हैं।
गोरखनाथ बाबा 2017 में मिल्कीपुर से भाजपा के विधायक चुने गए थे और 2022 में हार गए। उनका मिल्कीपुर में सजातीय मतदाताओं में जनाधार है। इन्हीं बिंदुओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे अलग से वार्ता कर चुनावी रणनीति से उप चुनाव जीतने मंत्र दिया।
परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ा गए मुख्यमंत्री
जनसभा को संबोधित करने के बाद जनसभा स्थल से वापस हेलीपैड जाते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री के परिचय पूछने पर कार्यकर्ता काफी गदगद हुए और उनका उत्साह बढ़ गया।
मुख्यमंत्री से परिचय में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, जिले के प्रवासी पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य और सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे। भाजपा नेता रीना द्विवेदी कहती हैं कि मुख्यमंत्री की सभा नया अध्याय लिखेगी। उनके साथ आईं लता कश्यप, पायल जायसवाल, सीमा श्रीवास्तव, राजकुमारी, राजमीला, शशि शर्मा, ममता सिंह भी उनके वक्तव्य से सहमत दिखी।
वहीं, सीएम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, शत्रुघ्न प्रसाद पांडे, तेजवंत सिंह, मुकेश मिश्रा, संजय पाठक,श्याम नारायण पाठक, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह अवधेश पाठक, राम प्रगट रावत, सियाराम रावत, राममगन रावत, लालचंद चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने कुत्ते की पूंछ से की इस नेता की तुलना, कहा- ये नहीं सुधरेंगे; बेटी की हत्या में इनका ही दरिंदा शामिल होगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।