Milkipur By Election Voting: मिल्कीपुर में मतदान संपन्न, अनुमानित प्रतिशत 65.35, पिछली बार से ज्यादा पड़े वोट
Milkipur By Election 2025 Voting: निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव अधिसूचना जारी की थी। उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के बीच है। उप चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Milkipur By Election Voting: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया, जिसमें 65.35 प्रतिशत वाेट डाले गए। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, जिनकी किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाताओं ने किया है। निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव अधिसूचना जारी की थी।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान की अपडेट्स-
मिल्कीपुर उपचुनाव में शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया। उपचुनाव में अनुमानित 65.35 प्रतिशत मतदान हुआ है, जाे पिछले चुनाव (2022) की तुलना में 5.12 प्रतिशत अधिक है। पिछले चुनाव में 60.23 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदाताओं के पास अभी भी एक घंटे का समय बचा है। बता दें कि वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 261, 262 एवं 263 पर बाहरी मतदाता आकर फर्जी मतदान कर रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव अयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 44.59% मतदान हुआ है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?
मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या? @ECISVEEP @Uppolice pic.twitter.com/elS5sqtej9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
समाजवादी पार्टी लगातार फर्जी मतदान के आरोप लगा रही है। सपा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 331, 332 पर सत्ता संरक्षित लोगों द्वारा फर्जी मतदान करवाए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
समाजवादी पार्टी ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 99, 100 पर पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं पर बनाया जा रहा डर, मतदान को किया जा रहा प्रभावित। सपा ने कहा कि संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Milkipur By Election 2025 Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, "समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं... हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है... मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है।"
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 185 पर फर्जी मतदान की सूचना, बूथ संख्या 409 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी भाजपा के पक्ष में जबरन डलवा रहे वोट। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता भाजपा नेता शंभू सिंह पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। मतदान को कर रहे प्रभावित। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 93, 94, 95 पर भाजपा नेता शंभू सिंह स्थानीय प्रधान के साथ मिलकर मतदाताओं पर बना रहे दबाव, मतदान को कर रहे प्रभावित।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup @dmayodhya @ayodhya_police pic.twitter.com/By5Vlo7yiV
Milkipur By Election 2025 Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह नौ बजे तक 13.24 फीसदी मतदान हुआ है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने गंभी आरोप लगाए हैं।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया... बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया। आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे (समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है... हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है। भीम राव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर किया जा रहा है और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।"
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है। पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH अयोध्या: आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है...पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं...यदि कोई… pic.twitter.com/qYuTzlnqVR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं... हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं।"
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने आवास पर पूजा करते हुए प्रार्थना की।
#WATCH | Ayodhya, UP: Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad offers prayer at his residence for the Milkipur assembly bye-elections.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Samajwadi Party has fielded Ajeet Prasad and BJP has fielded Chandrabhan Paswan. pic.twitter.com/ceZRtbPIh1
मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है। मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश व संजय पासी भी चुनाव मैदान में हैं।
Milkipur UPChunav Voting Live: मतदान के बाद 414 पोलिंग पार्टियां ईवीएम व वीवी पैट को जमा कराने वापस आएंगी। स्ट्रांगरूम में ईवीएम जमा कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पहले से ही सीसीटीवी लगाई गई है। सशस्त्र अर्द्ध सैनिक बल के जवान उसकी निगरानी करेंगे।
Milkipur By Election 2025: मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश व संजय पासी भी चुनाव मैदान में हैं।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है।
Milkipur By Election Voting Live: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पुरुष मतदाता एक लाख 92 हजार 984 और महिला मतदाता एक लाख 77 हजार 838 हैं। थर्ड जेंडर मतदाता सात, जबकि पहली बार मतदाता बने 4811 हैं। विधानसभा क्षेत्र की सभी सीमाएं सील रहेंगी। मतदान समाप्ति तक किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
