Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैहर महोत्सव में देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाया दम, उत्तराखंड के सलमान ने नगालैंड के भूकंप को किया परास्त

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 08:30 PM (IST)

    मैहर महोत्सव में भारत और विदेशों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया। उत्तराखंड के सलमान ने नागालैंड के भूकंप को पराजित किया, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक मुकाबला था। पहलवानों ने अपनी ताकत और कला का प्रदर्शन किया जिससे दर्शक बहुत उत्साहित थे।

    Hero Image

    मैहर महोत्सव में देश-विदेश के पहलवानों ने दिखाया दम।

    संवाद सूत्र, हैदरगंज (अयोध्या)। मैहर महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भी देश विदेश से पहलवानों ने अपने दांव से सभी को चकित कर दिया। दंगल में पहुंचे अतिथियों ने पहलवानों को साफा व माला पहना कर अभिनंदन किया। अपना दल के नेता आयोजक प्रमोद सिंह ने कहा कि इससे विलुप्त हो रही गांवों की दंगल प्रतियोगिता को बढ़ावा मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखंड कलियर शरीफ के पहलवान सलमान ने नगालैंड के भूकंप को, नगालैंड के रमाकांत ने फरीदाबाद के गोलू को, थाईलैंड के पिगजान ने राजस्थान के देवा को, दिल्ली के बाबर अली ने राजस्थान के सोमवीर को, हरिद्वार उत्तराखंड के प्रदीप शास्त्री ने राजस्थान के तूफान को हराया।

    वहीं, जम्मू के रिजवान अली ने नगालैंड के रमाकांत को, नेपाल के अमरनाथ थापा ने राजस्थान के चंद्रमुखी को और हरियाणा के पहलवान मुकेश ने जम्मू के मिर्जा इरफान मोहम्मद तारिक को हराया।

    इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख माधुरी माधुरी सिंह, मौसमी किन्नर, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार वर्मा, केडी वर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।