Hockey Women Team: पेनल्टी शूट आउट से महिला हॉकी का विजेता बना लखनऊ, वाराणसी को हराया
Ayodhya News | अयोध्या में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति प्रदेशीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल लखनऊ ने वाराणसी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीता। दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय में गोलरहित रहीं। वाराणसी ने अयोध्या को और लखनऊ ने अलीगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अपर जिला अधिकारी महेंद्र कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति प्रदेशीय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लखनऊ और वाराणसी मंडल के बीच कांटे का रहा।
निर्धारित समय बीतने के बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों ही टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें लखनऊ ने 3-1 से मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया।
वाराणसी ने सेमीफाइनल में अयोध्या को और लखनऊ ने अलीगढ़ को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी महेंद्र कुमार ने विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।