Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:31 PM (IST)
अयोध्या के रुदौली में स्वास्थ्य विभाग ने मंत्रा एप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से अप्रैल से जननी सुरक्षा योजना का भुगतान प्रसूताओं को किया जा रहा है। यह एप ई-कवच पोर्टल आभा आइडी और आधार से पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के भर्ती से लेकर नवजात के एक वर्ष तक के टीकाकरण का डेटा रखेगा और अपडेट होते ही भुगतान करेगा।
जागरण संवाददाता, रुदौली (अयोध्या)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंत्रा एप लांच किया गया है। अप्रैल से इसी एप के माध्यम से प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का भुगतान किया गया है। इस एप पर हर प्रसूता को होने वाले भुगतान से लेकर उससे जुड़ा एक वर्ष तक पूरा ब्योरा भी दर्ज किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंत्रा एप के माध्यम से भुगतान के लिए गर्भवती का पंजीयन ई-कवच पोर्टल, आभा आइडी व आधार नंबर से किया जाएगा। महिला के भर्ती होने से लेकर नवजात के एक साल तक होने की नियमित जांच व टीकाकरण का संपूर्ण डेटा एप पर दर्ज किया जाएगा, जिसे अपडेट करते ही संबंधित लाभार्थी को एप से ही राशि का भुगतान हो जाएगा।
जन्म का समय भी बताएगा एप
इस एप में नवजात के जन्म का सटीक समय भी दर्ज किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली अधीक्षक डा. मदन बरनवाल ने बताया कि प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को संबंधित प्रपत्र भरना पड़ता था। भरने में गड़बड़ी होने पर कई बार जरूरतमंद महिलाएं योजना के लाभ से वंचित रह जाती हैं।
इस एप से प्रसूताओं की हर समस्या दूर हो सकेगी। जननी सुरक्षा योजना में कन्या जन्म पर शहरी क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपये की राशि का भुगतान होता है। सीएचसी अधीक्षक बीते एक वर्ष के दौरान रुदौली सीएसची पर कितने प्रसव कराए गए तथा कितनी महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया, इसकी जानकारी नहीं दे सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।