अयोध्या के मकबरा स्टेडियम पंहुचे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भूपेंद्र सिंह, खिलाड़ियों को दिए खास टिप्स
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भूपेंद्र सिंह ने अयोध्या के मकबरा स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न खेल प्रशिक्षण शिविरों का निरीक्षण किया और क्रिकेट प्रशिक्षुओं से बातचीत की। भूपेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को खेल रणनीति और अभ्यास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्कूली खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई क्योंकि उनका मानना है कि स्कूलों से ही खिलाड़ी निकलते हैं।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। डा.भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम का माहौल कल कुछ बदला हुआ नजर आया। कारण, अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भूपेंद्र सिंह का मकबरा स्टेडियम पहुंचना रहा। उन्होंने वहां संचालित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण कैंपों का हालचाल लिया।
क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षुओं से परिचित ही नहीं हुए बल्कि उनकों खेलने के तौर तरीकों को जाना व उन्हें टिप्स भी दिया। क्रिकेट प्रशिक्षुओं के बीच वे आधा घंटा रहे। जतिन, विभव, आयुष आदि प्रशिक्षिओं ने उनसे क्रिकेट से संबंधित सवाल भी किया जिसका उन्होंने निराकरण किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, खेल मैदान पर उतरे से पहले रणनीति बना लेनी चाहिए। गेंदबाजों से कहा अभ्यास करने के दौरान आप यह तय कर लें कि आज हमें क्या करना है। तभी आप अपने मिशन में कामयाब होंगे।
इसी प्रकार बलेबाजों को भी बैटिंग करने के गुर बताए। उनके यहां आने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में खेल हों, मिशन के तहत यहां आए है और अपनी योजनाओं को इन्हीं खिलाड़ियों के बीच रखना था, रखा।
उनका मानना है कि स्कूलों से ही खिलाड़ियों की पौध निकलती है। स्कूलों में खेल मजबूत होगा तो खिलाड़ी स्वयं खेल पटल पर चमकेंगे और नाम गौरवांवित करेंगे।
उनके आने पर मंडलीय स्कूली क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक उत्तम कुमार, फुटबाल प्रशिक्षक राजीव यादव ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के शारीरिक शिक्षा अधीक्षक नरेंद्र पाल, रमेशचंद्र यादव विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।