Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inter Agriculture University Sports : 1500 मीटर दौड़ में नरेंद्रदेव कृषि विवि की आंचल ठाकुर ने झटका स्वर्ण

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:21 PM (IST)

    Inter Agriculture University Sports कबड्डी पुरुष वर्ग का नाकआउट मैच आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या और चंद्रशेखर आजाद कृष ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूएएस बेंगलूरु की हर्षिता डी ने 1.48 मीटर कूद कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया

    जासं, जागरण अयोध्या : आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रही 22 वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई टीमों ने अपने- अपने प्रारंभिक मैच जीते। कुछ ने फाइनल मैच में कड़ा संघर्ष किया। कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं के नतीजे भी आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजबान आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विवि के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय की आंचल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। आंचल ने मात्र पांच मिनट 49 सेकेंड में यह दूरी तय की। हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विवि हिसार की प्रीति को रजत तो यहीं की प्रतीक्षा को कांस्य पदक मिला। 400 मीटर बाधा दौड़ के पुरुष वर्ग फाइऩल में केबीएएफयू विदर्भ के ध्यान चितप्पा ने स्वर्ण पदक जीता।

    इसी स्पर्धा में हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विवि के कुलदीप कुमार को रजत और केएसएनयूएएचएस शिवमोगा के प्रज्ज्वल ने कांस्य पदक जीता। ऊंची कूद महिला वर्ग के फाइनल में यूएएस बेंगलूरु की हर्षिता डी ने 1.48 मीटर कूद कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी प्रतियोगिता में यूएएस रायचूर की भाग्यश्री कल्याणी ने 1.37 मीटर कूदकर रजत तो एसवीटीयूएटी मेरठ कृषि विवि की पलक को कांस्य पदक मिला। लंबी कूद महिला वर्ग में यूएएस (यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर साइंसेज) बेंगलूरु की प्रकृति ने स्वर्ण पदक जीता। पंजाब कृषि विवि की गुरुप्रीत कौर को रजत और यूएएस बेंगलूरु की हर्षिता ने कांस्य पदक जीता।

    चक्का फेंक महिला वर्ग में यूएएस बेंगलूरु की ज्योति ने 25.52 मीटर चक्का फेंकने के साथ स्वर्ण पदक जीता। एचएयू हिसार की ज्योति ने 22.92 मीटर चक्का फेंक कर रजत और केंद्रीय कृषि विवि इंफाल की बालचिमशा आर मारक ने 22.39 मीटर चक्का फेंक कर कांस्य पदक जीता। इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पंजाब कृषि विवि के रविंदर राज सिंह ने 36.16 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। पंजाब विवि के अजितेश सिंह चहल ने 35.16 मीटर के साथ रजत व गुरु अंगददेव वेटरनरी विश्वविद्यालय गडवासु के साहिल ने कांस्य पदक जीता।

    कबड्डी पुरुष वर्ग का नाकआउट मैच अयोध्या और चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें अयोध्या की टीम ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अयोध्या ने 35 और कानपुर की टीम ने 17 अंक अर्जित किए। कबड्डी का दूसरा मैच धारवाड़ कर्नाटक और बरेली कृषि विवि की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें धारवाड़ ने 31 अंक के साथ जीत दर्ज की। बरेली की टीम 21 अंक ही अर्जित कर सकी।

    तीसरा मैच तेलंगाना और बांदा कृषि विवि के बीच खेला गया, जिसमें 31 अंक हासिल कर बांदा की टीम ने जीत दर्ज की। तेलंगाना की टीम 15 अंक ही जुटा सकी। खो-खो प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अयोध्या विवि ने तीन अंक हासिल कर मथुरा को पराजित किया। मथुरा की टीम खाता नहीं खोल सकी। खेल संयोजक डा. संजय पाठक, डीएसडब्ल्यू डी. नियोगी, देवनारायण सहित अन्य मौजूद रहे।

    -