Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुर्के वाली 'प्रेमिका' के साथ घूमता रहा युवक, ट्रेन में खुली पोल; सामने आया ऐसा सच कि उड़ गए होश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:52 PM (IST)

    अयोध्या में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर दूसरे युवक से दोस्ती की और मजबूरी बताकर 1 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। मिलने पर बुर्का पहनकर साथ घूमता रहा लेकिन ट्रेन में सच्चाई सामने आ गई। समझौते के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ। यह घटना ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी देती है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर लड़की बन कर बात करता था युवक, 1.40 लाख रुपये भी ठगे।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। इंस्टाग्राम पर किसी अजनबी महिला से प्रेमालाप कर रहे हैं, तो जरा सावधान रहियेगा। ऐसा न हो कि उसके झांसे में आकर रुपये गंवा दें और जब सच्चाई सामने आए तो पता चले कि वह लड़की नहीं, बल्कि लड़का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें लड़की की फर्जी आइडी बना कर एक युवक ने इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती की और उसके बाद मजबूरी बता कर मदद के बहाने एक लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। यही नहीं युवती से मिलने के लिए, जब वह अयोध्या पहुंचा तो वह बुर्का पहन कर उसके साथ कई दिन घूमता रहा।

    इसके बाद दोनों ट्रेन से गुजरात जा रहे थे, तभी रास्ते में संदेह होने पर, जब युवक ने उसका नकाब हटाया तो दंग रह गया। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के कारण पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

    एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि खजुरहट निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर से मिलकर शिकायत की थी कि उसके भतीजे का अपहरण कर लिया गया है। फिरौती में एक लाख 40 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। वह गुजरात में है।

    एसएसपी ने इस मामले में टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। सर्विलांस की मदद से युवक की तलाश करते हुए पुलिस गुजरात पहुंची तो वहां हकीकत देखकर सभी दंग रह गए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि ट्रेन में सच्चाई का पता चलने के बाद युवक ने उससे अपने रुपये मांगे तो उसने धीरे-धीरे धनराशि चुका देने का भरोसा दिया।

    इसके बदले वह युवक के साथ गुजरात में काम करने लगा। वापसी की धनराशि अधिक होने के कारण उसने परिजनों से रुपये निकालने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी।

    comedy show banner