Amrit Bharat Express: माता सीता और श्रीराम को जोड़ेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस, अंदर से ऐसी दिखती है ट्रेन; पीएम ने दिखाई हरी झंडी
Amrit Bharat Express अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 8 नई ट्रेनों की सौगात दे दी है। इन 8 ट्रेनों में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस और छह नंदे भारत एक्सप्रेस हैं। इन सभी ट्रेनों को भगवान श्री राम की धरती से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ गए। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को बड़ी सौगात दी। मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार पहुंचे और इसी के साथ उन्होंने देश को नई ट्रेनों की सौगात दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 8 नई ट्रेनों की सौगात दे दी है। इन 8 ट्रेनों में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस और छह नंदे भारत एक्सप्रेस हैं। इन सभी ट्रेनों को भगवान श्री राम की धरती से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अब अयोध्या आना जाना लोगों का आसान हो जाएगा।
अंदर से ऐसी दिखती है अमृत भारत एक्सप्रेस
दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस नई सुविधाओं से लैस है। सबसे खास है इस ट्रेन का रंग। भगवान राम के आगमन के साथ ही पूरा अयोध्या भगवा रंग में रंग गया है। अब तो यहां से संचालित ट्रेन भी भगवा रंग की नजर आई। नई अमृत भारत एक्सप्रेस का रंग भगवा है।
ट्रेन के अंदर की बात करें तो साफ-सुथरी इस ट्रेन में कई सुविधाएं हैं। इसमें भी फोन और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा है। ब्राउन कलर की सीटों के साथ साफ सुथरी अमृत भारत एक्सप्रेस कुछ इस तरह नजर आई।
#WATCH | Uttar Pradesh: Inside visuals of the new Amrit Bharat train, which PM Narendra Modi will flag off in Ayodhya today.
PM Narendra Modi will also inaugurate the redeveloped Ayodhya Dham railway station and flag off the new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains pic.twitter.com/xs6MjynQ3C
— ANI (@ANI) December 30, 2023
क्या है इस ट्रेन का रूट
अयोध्या से पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन श्री राम की नगरी अयोध्या को माता सीता के जन्म स्थान बिहार से जोड़ेगी। बिहार की जनता माता सीता के ससुराल अब आराम से आ सकेंगे। यह अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक चलेगी। इस ट्रेन का रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक होगा। वहीं दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु तक जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।