Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Express: माता सीता और श्रीराम को जोड़ेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस, अंदर से ऐसी दिखती है ट्रेन; पीएम ने दिखाई हरी झंडी

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 03:33 PM (IST)

    Amrit Bharat Express अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 8 नई ट्रेनों की सौगात दे दी है। इन 8 ट्रेनों में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस और छह नंदे भारत एक्सप्रेस हैं। इन सभी ट्रेनों को भगवान श्री राम की धरती से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    Hero Image
    दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

    डिजिटल डेस्क, अयोध्या। PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ गए। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को बड़ी सौगात दी।  मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार पहुंचे और इसी के साथ उन्होंने देश को नई ट्रेनों की सौगात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए 8 नई ट्रेनों की सौगात दे दी है। इन 8 ट्रेनों में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस और छह नंदे भारत एक्सप्रेस हैं। इन सभी ट्रेनों को भगवान श्री राम की धरती से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अब अयोध्या आना जाना लोगों का आसान हो जाएगा।

    अंदर से ऐसी दिखती है अमृत भारत एक्सप्रेस

    दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस नई सुविधाओं से लैस है। सबसे खास है इस ट्रेन का रंग। भगवान राम के आगमन के साथ ही पूरा अयोध्या भगवा रंग में रंग गया है। अब तो यहां से संचालित ट्रेन भी भगवा रंग की नजर आई। नई अमृत भारत एक्सप्रेस का रंग भगवा है।

    ट्रेन के अंदर की बात करें तो साफ-सुथरी इस ट्रेन में कई सुविधाएं हैं। इसमें भी फोन और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा है। ब्राउन कलर की सीटों के साथ साफ सुथरी अमृत भारत एक्सप्रेस कुछ इस तरह नजर आई।

    क्या है इस ट्रेन का रूट

    अयोध्या से पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन श्री राम की नगरी अयोध्या को माता सीता के जन्म स्थान बिहार से जोड़ेगी। बिहार की जनता माता सीता के ससुराल अब आराम से आ सकेंगे। यह अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक चलेगी। इस ट्रेन का रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक होगा। वहीं दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु तक जाएगी।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंंत्री का अयोध्या में संबोधन, 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही पूरी दुनिया