Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Dham Junction: 4 एस्केलेटर, 6 लिफ्ट, AC वेटिंग रूम... फाइव स्टार होटल से कम नहीं है अयोध्या धाम जंक्शन; PHOTOS

    Updated: Fri, 29 Dec 2023 02:34 PM (IST)

    Ayodhya Dham Junction पहले चरण में अयोध्याधाम जंक्शन का नया भवन बन कर तैयार हो चुका है। स्टेशन भवन का बाहरी स्वरूप मंदिर की भांति है जिसकी दीवारें गुलाबी पत्थरों से निर्मित हैं। शिखर पर बना मुकुट भवन की शोभा बढ़ाने वाला है। बाहरी हिस्सा आकर्षक है तो आंतरिक परिसर भी अत्यंत सुंदर नजर आता है। लखनऊ की संस्था म्यूरल एज ने अयोध्याधाम जंक्शन का मानचित्र तैयार किया है।

    Hero Image
    Ayodhya Dham Junction: मंदिर के स्वरूप में रामनगरी की गरिमा का परिचायक बना

    रविप्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या। रामनगरी की गरिमा के अनुरूप अयोध्याधाम जंक्शन का नया भवन मंदिर के स्वरूप में बन कर तैयार है। रात में रंग बिरंगी रोशन के बीच इस रेलवे स्टेशन की छटा देखते ही बनती है। आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नवीन भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर वह वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐतिहासिक घटनाक्रम से पूर्व अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बारे में भी जानना काफी रोचक होगा। रामनगरी में अयोध्याधाम जंक्शन का पुनर्विकास रेलवे के एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में है। बदहाली के भंवर से उबर कर यह रेलवे स्टेशन भव्यता का पर्याय बन गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल प्रतिष्ठान के रूप में यह अपनी पहचाने कराने लगा है।

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिजली की रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा अयोध्या धाम जंक्शन: जागरण

    पहले चरण में अयोध्याधाम जंक्शन का नया भवन बन कर तैयार हो चुका है। स्टेशन भवन का बाहरी स्वरूप मंदिर की भांति है, जिसकी दीवारें गुलाबी पत्थरों से निर्मित हैं। शिखर पर बना मुकुट भवन की शोभा बढ़ाने वाला है। बाहरी हिस्सा आकर्षक है तो आंतरिक परिसर भी अत्यंत सुंदर नजर आता है।

    आवागमन मिला कर करीब एक लाख यात्रियों का भार उठाने में सक्षम इस स्टेशन के भीतर हवा के प्रवाह का विशेष प्रबंध किया गया है। चार स्वचालित सीढ़ियां एवं छह लिफ्ट लग चुकी हैं।

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सजाया जा रहा अयोध्या धाम जंक्शन l जागरण

    वातानुकूलित प्रतीक्षालय, विश्रामालय आदि भी बनाए जा चुके हैं। स्टेशन तक पहुंचने के लिए फोरलेन मार्ग भी बन चुका है। दुकानें भारतीय खानपान एवं पर्यटन निगम के हवाले हो चुकी हैं।

    अयोध्या जंक्शन का पुनर्विकास अक्टूबर 2018 से चल रहा है। पहले चरण का कार्य पूर्ण करने में 150 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधाएं स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई हैं। प्राथमिक उपचार से लेकर शिशु देखभाल केंद्र तक की सुविधा परिसर में है।

    देश का सबसे बड़ा कानकोर्स अभी बन रहा है। एक रेल अधिकारी ने बताया कि रामनगरी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को मंदिर के स्वरूप में बनाने के साथ आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

    रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। पहले चरण में मुख्य भवन, 24 कर्मचारी आवास, 500 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग, भीतर के मार्ग, सब स्टेशन बन चुके हैं।

    म्यूरल एज ने तैयार किया डिजाइन

    लखनऊ की संस्था म्यूरल एज के आर्किटेक्ट नमित अग्रवाल ने अयोध्याधाम जंक्शन का मानचित्र तैयार किया है। वर्ष 2017 में राइट्स ने मानचित्र बनाने के लिए संस्था का चयन किया था।

    इसे बनाने में करीब छह माह का समय लगा। भवन का डिजाइन प्रधानमंत्री कार्यालय से भी स्वीकृत हुआ है। तीन चरणों में इसका पुनर्विकास पूरा होगा। करीब दस एकड़ में पहला चरण पूर्ण हो चुका है।