Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujrat CM In Ayodhya: रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंचे CM भूपेंद्र पटेल, जमीन का किया अवलोकन; गुजरात के अतिथि गृह योजना पर की चर्चा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 03:51 PM (IST)

    Gujarat CM Bhupendrabhai Patel Reaches Ayodhya गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे हैं। गुजरात सीएम का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरा। अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर भी सीएम की अगवानी में मौजूद रहे। हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद उन्होंने राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया।

    Hero Image
    रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। Gujarat CM Bhupendrabhai Patel Reaches Ayodhya: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार (आज) को रामनगरी पहुंचे। उन्होंने अयोध्या यात्रा का आरंभ प्रधानतम पीठ में विराजमान बजरंगबली के दर्शन पूजन से किया। यहां हिंदूवादी नेता एवं संत राजू दास ने मुकुट धारण करा गुजरात के मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटेल ने हनुमान जी का पूजन अर्चन करने के बाद रामलला का दर्शन किया और मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। रामलला इन दिनों वैकल्पिक गर्भगृह में विराजमान है। पांच अगस्त 2020 से मूल रामजन्मभूमि सहित उसके आसपास के आठ एकड़ परिसर में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है।

    भूतल का निर्माण पूरा

    तीन तल के मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा भी हो गया है और इसी भूतल के केंद्र में स्थित मूल रामजन्मभूमि पर अति मनोरम गर्भगृह  का निर्माण किया गया है। इसी गर्भगृह में 22 जनवरी को रामलला का विग्रह राष्ट्रीय समारोह के रूप में स्थापित किया जा रहा है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री सहित सनातन धर्म और संस्कृति के प्रतिनिधि धर्माचार्य के अलावा देश की चुनिंदा छह हजार से अधिक हस्तियां शामिल होंगी।

    समझा जा रहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री 1800 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही नव्य अयोध्या में जमीन देखने आए थे। नव्य अयोध्या में विभिन्न देशों प्रदेशों और सांस्कृतिक आध्यात्मिक धार्मिक संगठनों को समुचित सुविधा एवं मूल्य पर भूमि आवंटन किया जा रहा है।

    अयोध्या में गुजरात के अतिथि गृह की योजना पर भी की चर्चा

    गुजरात उन राज्यों में अग्रणी है जिसकी अयोध्या में सांस्कृतिक दूतावास स्थापित करने में रुचि है। शनिवार को अयोध्या आए गुजरात के मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ अयोध्या में गुजरात के अतिथि गृह की योजना के बारे में वार्ता भी की।

    यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बड़ा भक्तमाल में विराजमान भगवान सीता-वल्लभ को पहनाया सोने का मुकुट, अर्पित किया छत्र

    यह भी पढ़ें - सीएम योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी दरबार में टेका माथा, राम मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में ली जानकारी