Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faizabad Lok Sabha Chunav Result 2024: रामनगरी से भाजपा की टूटी उम्मीद, सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद बने सांसद

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 02:49 PM (IST)

    Faizabad lok sabha election Result 2024 Live लोकसभा चुनाव में फैजाबाद संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह व सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद के बीच रहा। दोनों ही बेहद अनुभवी नेता हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक से चूंक गई और विपक्षी पार्टियों के गठबंधन मात देते हुए कामयाब रही।

    Hero Image
    रामनगरी की जनता ने सपा प्रत्याशी अवधेष प्रसाद पर जताया भरोसा

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Faizabad Lok Sabha Chunav Result 2024 / UP lok sabha chunav Result 2024: फैजाबाद, जिसे अब अयोध्या के नाम से जाना जाता है, उत्तर प्रदेश की एक अहम लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) है। इस सीट पर किसी भी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है। शुरुआती दौर में कांग्रेस ने लगातार चार बार जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद कोई भी पार्टी लगातार दो बार से ज्यादा जीत नहीं सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार बीजेपी (BJP) के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका था लेकिन वह इस मौके से चूंक गई। भाजपा के लल्लू सिंह को यहां से हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने यहां से जीत दर्ज की।

    भाजपा-सपा के बीच सिमटा मुकाबला

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में फैजाबाद संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) व सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के बीच रहा। दोनों ही बेहद अनुभवी नेता हैं। भाजपा उम्मीदवार अयोध्या विधानसभा सीट से पांच बार विधायक व दो बार सांसद रहे हैं। सपा प्रत्याशी नौवीं बार विधायक हैं। वह सात बार सोहावल व दो बार मिल्कीपुर से विधायक रहे हैं।

    बसपा ने सच्चिदानंद पांडेय (Sachidanand Pandey) व सीपीआइ ने पूर्व आइपीएस अरविंदसेन यादव को उम्मीदवार घोषित किया था। बसपा व सीपीआइ के प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़े। सपा प्रत्याशी राजनीति के कुशल खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव वह पहली बार लड़े।

    राममंदिर (Ram Mandir) के नाते वीआइपी श्रेणी की बनी फैजाबाद सीट (Faizabad Seat)

    राममंदिर के नाते फैजाबाद संसदीय सीट (Faizabad Seat) वीआइपी श्रेणी की है। चार जून को इस सीट से जनता ने सपा को समर्थन दिया।

    विधानसभा सीटों का गणित

    फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं - दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, और अयोध्या। 2022 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि मिल्कीपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद विजयी हुए।

    फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) से इस बार कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां कुल 19 लाख 27 हजार 759 मतदाता हैं, जिनमें नौ लाख 20 हजार 840 महिला व 10,06,919 पुरुष वोटर्स हैं। इस बार के चुनाव में कुल 59.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 

    2019 से अधिक पड़े वोट 

    इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 2019 से अधिक वोट पड़े। 2019 के चुनाव में फैजाबाद (Faizabad) में 58.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार 59.13 प्रतिशत वोट पड़े।

    2024 के लोकसभा चुनाव (lok Sabha Election) में फैजाबाद सीट (Faizabad Seat) पर मतदान-  59.13 प्रतिशत

    विधानसभावार मतदान प्रतिशत

    दरियाबाद 63.56 प्रतिशत
    रुदौली 58.13 प्रतिशत
    मिल्कीपुर 57.31 प्रतिशत 
    बीकापुर 59.58 प्रतिशत
    अयोध्या 56.52 प्रतिशत

    फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) मतदाता

    कुल मतदाता  19, 27,759
    महिला मतदाता 9, 20, 840
    पुरुष मतदाता  10, 06, 919 

    विधानसभावार मतदाता 

    अयोध्या 389286
    बीकापुर 391819
    मिल्कीपुर 363737 
    रुदौली 363298
    दरियाबाद 419319

    फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) से 13 प्रत्याशी मैदान में

    प्रत्याशी दल
    लल्लू सिंह  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
    अवधेश प्रसाद  समाजवादी पार्टी (सपा)
    सच्चिदानंद पांडेय  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 
    अरविंदसेन यादव  भाकपा
    अनिल कुमार रावत  राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी 
    अंबरीशदेव गुप्त  भारत महापरिवार पार्टी 
    कंचन यादव  मौलिक अधिकार पार्टी
    बृजेंद्रदत्त त्रिपाठी  आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी
    अरुण कुमार  निर्दलीय
    जगत सिंह निर्दलीय
    फरीद सलमानी  निर्दलीय
    लालमणि  निर्दलीय
    सुनील कुमार भट्ट  निर्दलीय

    जातीय समीकरण (Caste Equation)

    फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति (SC) मतदाताओं की संख्या 4,42,274 है, जो कुल मतदाताओं का 24.3% है। अनुसूचित जनजाति (ST) वोटर्स की संख्या 1,820 है, जो 0.1% हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 16.37% है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पिछड़ी जातियों के मतदाता हैं, जिनमें यादव वोटर्स की संख्या करीब 13% है। सवर्ण वोटर्स की संख्या 29% है।

    फैजाबाद लोकसभा सीट का इतिहास (Faizabad Lok Sabha Seat History)

    फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) पर पहली बार चुनाव 1957 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस के राजा राम मिश्र ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद से इस सीट पर कई उतार-चढ़ाव आए हैं। कांग्रेस ने यहां सबसे ज्यादा 7 बार जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी को 4 बार सफलता मिली है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय लोकदल को एक-एक बार जीत मिली है।

    भाजपा और विक्षपी गंठबंधन के उम्मीदवार के बीच टक्कर

    रामनगरी में भाजपा और विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। भाजपा के लल्लू सिंह (Lallu Singh) और इंडी गठबंधन के अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) आमने-सामने बने रहे। दिग्गज नेता रहे दिवंगत मित्रसेन यादव के पुत्र अरविंदसेन यादव और बसपा प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय (Sachidanand Pandey) मुख्य मुकाबले से बाहर नजर आए।

    पिछले चुनाव में भाजपा को 65 हजार मतों से जीत मिली थी। अगर इस चुनाव में लल्लू सिंह (Lallu Singh) जीतते तो वह इस क्षेत्र से लगातार तीसरी बार सांसद होने वाले पहले नेता होते। इस सीट पर जीत के साथ ही अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad)  पहली बार सांसद बने और यह सपा के दूसरे सांसद हैं।

    पांच बार अयोध्या के विधायक रहे हैं भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह

    वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा ने दो लाख 81 हजार से अधिक मतों से जीत प्राप्त की थी। 2019 के चुनाव में भाजपा के लल्लू सिंह (Lallu Singh) के मत तो बढ़े, लेकिन जीत का अंतर घट गया। भाजपा उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में पांचवीं बार बीजेपी का चेहरा हैं। वह पांच बार अयोध्या (Ayodhya) से विधायक भी रहे हैं। वर्ष 1954 में जन्मे लल्लू सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक हैं। 

    यह भी पढ़ें- फैजाबाद सीट से हमेशा असफल रहे हैं इन दलों के प्रत्याशी, फिर भी भाग्य आजमाने से नहीं रहे पीछे; जानिए इस सीट का इतिहास