अयोध्या में पूर्व विधायक बबलू ने इस समाज से मांगा समर्थन, लोगों के सुख-दुख में खड़े रहने का जताया भरोसा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने कुर्मी समाज को एकजुट करने के लिए उर्मिला महाविद्यालय में बैठक की और उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समर्थन मिलने पर वे विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। राजनीतिक दलों का ध्यान पंचायत चुनाव 2026 और विधानसभा चुनाव 2027 पर केंद्रित है।

संवाद सूत्र, सोहावल (अयोध्या)। उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में अपने क्षेत्र का दौरा करके लोगों को समर्थन देने की मांग कर रहे हैं। पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने कुर्मी समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए उर्मिला महाविद्यालय में बैठक की।
समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि वह हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे और सहयोग की अपेक्षा की। पूर्व विधायक निरंतर बैठकों के माध्यम से लोगों को जोड़ रहे हैं, हालांकि अभी तक यह नहीं तय हो सका है कि वह किस दल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, बावजूद इसके उनकी तैयारी जोरों पर है।
महाविद्यालय में कुर्मी समाज की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आपका सहयोग मिला तो नेतृत्व करूंगा और विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर से समर्थन की हुंकार भरी। इस दौरान अरुण भारती बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के लोग उपस्थित रहे।
यूपी में पंचायत चुनाव 2026 के बाद 2027 में विधानसभा होने हैं। इन दोनों चुनावों पर राजनीतिक पार्टियों का झुकाव है। इसके लिए पार्टियों की तरफ से तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। चुनाव को लेकर स्थानीय नेता भी काफी सजग हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।