UP Doctors: यूपी में डॉक्टरों की लगी बोली, सबसे महंगे निकले बेहोशी वाले; लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन ने रिवर्स बिडिंग सिस्टम से विशेषज्ञों की भर्ती की है। अयोध्या में सबसे अधिक नौ चिकित्सक 22.64 लाख रुपये में नियुक्त किए गए। सबसे ऊंची बोली 5 लाख रुपये प्रतिमाह बेहोशी के डॉक्टर के लिए थी जबकि सबसे कम 70 हजार रुपये गायनिकोलाजिस्ट के लिए थी।

प्रमोद दुबे, अयोध्या। प्रदेश भर के अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। इसका खामियाजा अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने रिवर्स बिडिंग सिस्टम से विभिन्न विशेषज्ञों को भर्ती किया है।
इस सिस्टम से चिकित्सकों ने अपनी बोली अस्पतालों की प्राथमिकता के आधार पर स्वयं लगाया है, जिसमें सबसे अधिक पांच लाख रुपये प्रतिमाह तो सबसे कम 70 हजार रुपये में नियुक्ति की गई है।
वहीं, सबसे अधिक अयोध्या में नौ चिकित्सकों की 22 लाख 64 हजार तो बाराबंकी में इतने ही विशेषज्ञ को 14 लाख 86 हजार रुपये में तैनाती दी गई। इस तैनाती में सबसे अधिक पांच लाख रुपये बेहोशी तो सबसे कम गायनिकोलाजिस्ट और आर्थोपेडिक सर्जन की 70 हजार रुपये है।
अस्पतालों में विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का असर रोगियों पर पड़ रहा है, जिससे उन्हें एक से दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। अब इस समस्या को दूर करने के लिए एनएचएम की तरफ से रिवर्स बिडिंग के आधार पर चिकित्सकों का आवेदन प्राप्त किया।
इन प्रपत्रों की जांच और बोली को ध्यान में रखकर 27 जून को मिशन डायरेक्टर की ओर से जारी सूची में अयोध्या को 22 लाख 64 हजार रुपये में नौ, अंबेडकरनगर को आठ लाख 60 हजार में पांच, अमेठी को चार लाख 94 हजार 499 रुपये में चार, 14 लाख 86 हजार 679 रुपये में बाराबंकी को नौ और 11 लाख 88 हजार 991 रुपये में सुलतानपुर के अस्पतालों में पांच चिकित्सकों की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है, जिनका काम अच्छा रहेगा, उनका एक वर्ष बाद नवीनीकरण कर दिया जाएगा और जिनके कार्य संतोषजनक नहीं मिलेंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा।
इन जिलों में चिकित्सकों की बोली पर हुई नियुक्ति
अयोध्या
- श्रीराम अस्पताल- डा. मनीषा दास गुप्ता, 380000,
- डा. विनोद कुमार, 390000,
- डा. सचिन कुमार 95000,
- डा. मीना, 150000,
- सौ शैय्या कुमारगंज- डा. रिद्धिमा श्रीवास्तव, 349000,
- डा. मो. कमाल खान, 240000,
- डा. शशि विनोद, 240000,
- सीएचसी बीकापुर- डा. अभिषेक कुमार सिंह, 500000,
- सीएचसी मिल्कीपुर- डा. कुमार ज्ञानम, 370000,
अंबेडकरनगर
- महात्मा ज्योतिबा फुले कंपाउंड डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल- डा. अटल विहारी वर्मा, 220000,
- डा. सुनीता चौधरी, 220000,
- डा. मीरिनल कमाल, 75000,
- डा. राकेश चंद वर्मा, 75000,
- डा. अबरार अहमद, 270000,
अमेठी
- जिला अस्पताल गौरीगंज- डा. रोहित कुमार अग्रवाल, 115000,
- ट्रामा सेंटर जगदीशपुर- डा. निशांत चौहान, 220499,
- डा. आनंद ओझा, 79500,
- डा. शशिकांत, 79500,
बाराबंकी
- ट्रामा सेंटर- डा. मोहित कुमार सिंह, 70000,
- डा. सुशांत निगम, 70000,
- सौ बेड महिला अस्पताल- डा. आलोक सिंह, 296679,
- डा. अनुराधा तिवारी, 70000,
- डा. वाटिका तिवारी, 70000,
- डा. रूबी गुप्ता, 70000,
- डा. अंकुर गुप्त, 195000,
- डा. भारतभूषण सिंह, 195000,
- रामनगर- चांद किरन यादव, 450000,
सुलतानपुर
- ट्रामा सेंटर- डा. रागिनी रानी, 400000,
- जिला अस्पताल- डा. प्रभात सिंह, 140000,
- डा. अभिनव श्रीवास्तव 178000,
- कादीपुर- डा. मीनाली गुप्ता, 350991,
- डा. राजविंदर कौर, 120000,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।