पंचायत चुनाव से पहले 126 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारी, विभाग को भेजी गई सूची
अयोध्या में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले 126 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी खुलने जा रही हैं। पंचायती राज विभाग ने तैयारी तेज़ कर दी है। पहले चरण की संशोधित सूची निदेशक को भेजी गयी है। युवाओं को किताबें समाचार पत्र और डिजिटल पुस्तकें मिलेंगी जिससे वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे और उन्हें शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

संवाद सूत्र, अयोध्या। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले 126 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की तैयारी पंचायती राज विभाग ने तेज कर दी है। पहले चरण में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की संशोधित सूची अनुमोदन के लिए निदेशक, पंचायती राज काे भेजी गई है। अब सूची के अनुमोदन का इंतजार है। इससे पहले नेशनल बुक ट्रस्ट को किताबों का आदेश भेजा जा चुका है।
सूची अनुमोदन के बाद लाइब्रेरी के लिए फर्नीचर का आदेश दिया जाना है। इसी माह के अंत तक इंटरनेट कनेक्शन भी ग्राम पंचायतों लिया जाना है जिससे संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। एक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना पर लगभग चार लाख रुपये व्यय होंगे।
केंद्र सरकार इसके लिए धनराशि उपलब्ध कराएगी। पंचायती राज विभाग के अनुसार ग्रामीण युवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए पंचायत भवन में जाकर तैयारी कर सकेंगे। किताबें, समाचार पत्र, पत्रिका व डिजिटल बुक अध्ययन के लिए उपलब्ध रहेंगी।
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अब उनको शहर व कस्बों तक जाने का समय नहीं गंवाना होगा। वे डिजिटल लाइब्रेरी में अध्ययन कर अपने करियर को संवार सकेंगे।
ग्राम पंचायतों में पहली बार डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने जा रही है। स्थापना चरणबद्ध तरीके से होगी। सरकार की मंशा ग्राम पंचायत के युवाओं को अध्ययन की दृष्टि से समृद्धि बनाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।