Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल हिंसा के उपद्रवियों को फांसी देने की मांग, जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने CM योगी को भेजा पत्र

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 03:20 PM (IST)

    तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सम्भल के उपद्रवियों को फांसी दिए जाने की मांग सरकार से की है। इसके लिए उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि संभल हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। शहर में पथराव आगजनी और जमकर बवाल हुआ था।

    Hero Image
    जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने संभल हिंसा के उपद्रवियों को फांसी देने की मांग की है। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, अयोध्या। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सम्भल के उपद्रवियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया है। तपस्वी छावनी पहुंचे सीओ आशुतोष तिवारी एवं कोतवाल एमके शर्मा ने परमहंस आचार्य से ज्ञापन लेकर उसे मुख्यमंत्री तक शीघ्रता से पहुंचाने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर परमहंस आचार्य ने कहा कि सदियों पूर्व जिस मानसिकता से सनातनियों की आस्था के केंद्रों पर कुठाराघात किया गया, उसी मानसिकता से सम्भल में हरिहर मंदिर का सर्वे करने गए अधिवक्ताओं, प्रशासनिक टीम और पुलिस पर हमला किया गया, लेकिन वे यह भूल गए कि यह मोदी और योगी का भारत है।

    परमहंस आचार्य ने कहा कि ऐसे उपद्रवियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी पर भी कार्रवाई की मांग की।

    इसे भी पढ़ें- संभल ह‍िंसा मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में CM योगी, पत्‍थरबाजों का चौराहों पर लगेगा पोस्‍टर; नुकसान की होगी वसूली

    योगी सरकार का बड़ा एलान

    इसके अलावा 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुए बवाल मामले में योगी सरकार बड़े एक्‍शन की तैयारी में है। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नुकसान की उपद्रवियों से वसूली की जा सकती है। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित क‍िया जायेगा।

    उपद्रवियों का पोस्टर चौराहों पर लगाया जाएगा

    यूपी सरकार ने कहा क‍ि पथराव करने वालों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, वसूली की जाएगी और इनाम भी जारी किया जा सकता है। उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, "योगी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार इसके पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। न्याय प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है... समाजवादी सरकार के कार्यकाल में ऐसा हुआ होगा कि पुलिस दोहरे हथियार रखती थी।"

    सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों ने सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के साथ ही अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उनसे वसूली की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल हिंसा में एक और चौंकाने वाला खुलासा, पहचान छिपाने को उपद्रवियों ने ईंट-डंडों से तोड़े थे CCTV