Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये भाजपा और RSS का इवेंट है...', सपा के बाद कांग्रेस ने रामलला के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में जाने से क‍िया इनकार, कही ये बातें

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 04:28 PM (IST)

    Congress declines Ram Temple invitation समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंड‍िया के मुताब‍िक कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस का इवेंट करार देते हुए सम्‍मानपूर्वक अस्‍वीकार कर द‍िया है। कांग्रेस के अनुसार बीजेपी अधूरे मंद‍िर का उद्घाटन राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए कर रही है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार्य कर चुके हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस के अनुसार, बीजेपी अधूरे मंद‍िर का उद्घाटन राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए कर रही है।

    प्रेट्रे, नई द‍िल्‍ली। अयोध्‍या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में शामि‍ल होने का न्‍योता कांग्रेस नेताओं ने अस्‍वीकार कर द‍िया है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंड‍िया के मुताब‍िक, कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस का इवेंट करार देते हुए सम्‍मानपूर्वक अस्‍वीकार कर द‍िया है। कांग्रेस के अनुसार, बीजेपी अधूरे मंद‍िर का उद्घाटन राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार्य कर चुके हैं। अखि‍लेश ने कहा, "हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं।''

    बता दें, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कई विपक्षी नेताओं को अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह का न‍िमंत्रण भेजा गया था। सीपीएम और शिवसेना (यूबीटी) पार्टी पहले ही इस समारोह से किनारा कर चुके हैं। कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा का यह स्पष्ट रूप से आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम है, इसलिए पार्टी नेताओं ने इस समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner