Ram Mandir Update: घोषित हुई राम लला के दर्शन की तारीख, इस दिन कर सकते है आम श्रद्धालु दर्शन
उस चिर अभिलाषित क्षण की प्रतीक्षा प्रारंभ हो चुकी है जब शताब्दियों के संघर्ष के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजेंगे। तिथि और मुहूर्त निकाला जा चुका है अतिथियों को निमंत्रण पहुंचने लगे हैं और अयोध्या अगवानी को उत्सुक है। रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होगी उस दिन आम श्रद्धालु रामलला का दर्शन नहीं कर सकेंगे।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। उस चिर अभिलाषित क्षण की प्रतीक्षा प्रारंभ हो चुकी है जब शताब्दियों के संघर्ष के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में विराजेंगे। तिथि और मुहूर्त निकाला जा चुका है, अतिथियों को निमंत्रण पहुंचने लगे हैं और अयोध्या अगवानी को उत्सुक है।
रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होगी, उस दिन आम श्रद्धालु रामलला का दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार आम श्रद्धालु 23 जनवरी से ही रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या 50 हजार के पार होने का अनुमान है। अभी संख्या 15 से 20 हजार के बीच है। रामलला जिस गर्भगृह में स्थापित होंगे, वह तीन तल के राम मंदिर का भूतल है। 2024 के ही अंत तक राम मंदिर का प्रथम तल और 2025 के अंत तक राम मंदिर का द्वितीय तल भी निर्मित हो जाएगा। तब तक रामलला के नित्य दर्शनार्थियों की संख्या औसतन एक लाख तक पहुंचने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पांच अगस्त, 2020 को राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से तीन वर्ष की यात्रा में रामनगरी का परिदृश्य बदला है, बल्कि निकट भविष्य की स्वर्णिम संभावनाएं भी प्रशस्त होने लगी हैं। 30 हजार करोड़ से अधिक की लागत से चल रहीं विकास की विभिन्न परियोजनाएं निर्माण के अंतिम दौर में हैं। अधिकांश योजनाओं का लोकार्पण दीपोत्सव यानी 11 नवंबर तक होना है और जो बची रहेंगी, उन्हें दिसंबर माह तक पूरा किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।