अयोध्या पहुंचे CM योगी, हनुमानगढ़ी में हनुमतकथा मंडपम का करेंगे लोकार्पण
Ayodhya News in Hindi मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे यहहां वह हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी परिसर में नवनिर्मित हनुमत कथामंडपम का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बजरंगबली के अनन्य उपासक हैं और अपनी प्रत्येक अयोध्या यात्रा में हनुमानगढ़ी जरूर जाते हैं। हनुमानगढ़ी में उनके स्वागत की व्यापक तैयारी की गई हैं।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे रामनगरी पहुंचे। वह रामकथा पार्क के सामने हेलीपैड पर उतरकर हनुमानगढ़ी पहुंचें। यहां दर्शन-पूजन के बाद हनुमानगढ़ी परिसर में ही स्थित नवनिर्मित हनुमत कथामंडपम का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। हनुमानगढ़ी की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारी है।
यद्यपि मुख्यमंत्री बजरंगबली के अनन्य उपासक हैं और 2017 में यदि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद सौ से अधिक बार रामनगरी आ चुके हैं, तो अपनी प्रत्येक यात्रा में वह रामलला के साथ हनुमानगढ़ी में विराजे बजरंगबली का दर्शन करते रहे हैं। हनुमानगढ़ी के प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत की व्यापक तैयारी है।
हरिद्वारी बाजार तिराहा से ही उनके स्वागत में तोरण सज्जित किया गया है। कुछ अन्य स्वागत द्वार पार कर मुख्यमंत्री ऊंचे टीले पर विराजे बजरंगबली का दर्शन करेंगे। इसके बाद वह नवनिर्मित कथामंडप की ओर उन्मुख होंगे। कथामंडप के द्वार पर आचार्य सतीश वैदिक के मार्गदर्शन में 21 पंडित स्वस्तिवाचन से मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।
यहां से सभागार तक हनुमानगढ़ी के युवा नागा साधु मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा करेंगे। मंच पर हनुमानगढ़ी के सर्वोच्च महंत गद्दीनशीन प्रेमदास कई अन्य शीर्ष महंतों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाने के साथ गदा भेंट करेंगे।
श्रद्धा, भक्ति और सुरक्षा का विशेष ध्यान
मंडपम का निर्माण केटी प्रोजेक्ट्स द्वारा कराया गया है, जिसकी निदेशक इंजीनियर पारुल जायसवाल हैं। पारुल जायसवाल ने बताया कि वे 2013 से निर्माण कार्य से जुड़ी हैं और सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक हैं। उन्होंने बताया, इस प्रोजेक्ट में श्रद्धा, भक्ति और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित जायसवाल ने बताया कि कथामंडप 116 फीट गुणे 136 फीट का है। इसका मुख्य आकर्षण 11 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है।
मंच के एक ओर हनुमानगढ़ी के संस्थापक बाबा अभयरामदास जी की प्रतिमा, तो दूसरी ओर कपिल मुनि आश्रम का चित्रण है। 42 सौ वर्ग फीट में हरित क्षेत्र तथा 10 हजार वर्ग फीट में पार्किंग, 16 कमरों से युक्त अतिथि गृह कथामंडप को पूर्णता प्रदान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।