Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir : सीएम योगी अचानक पहुंचे राम मंदिर, अधिकारियों से कहा- अयोध्या में अगले 6 महीने तक नहीं होनी चाहिए यह चीज

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 09:33 PM (IST)

    Ram mandir Ayodhya News वहीं सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अति विशिष्टजनों की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं। वीवीआइपी के साथ एक लाइजनिंग अधिकारी की तैनाती की जाए। ऐसे लोगों की तैनाती किया जाए जो रामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ अयोध्या के पौराणिक ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व से अच्छी तरह परिचित हों। आवश्यकता हो तो उनकी काउंसिलिंग भी कराई जाए।

    Hero Image
    Ram Mandir : सीएम योगी अचानक पहुंचे राम मंदिर

    जासं, अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परखने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य से दो बार भेंट की। दिन में मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शाम को उनकी कथा में भी पहुंचे। 1008 कुंडीय महायज्ञ में सम्मिलित हुए। योगी आदित्यनाथ ने आहुति देकर सुखी, स्वस्थ व समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रामकथा संग्रहालय में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

    सीएम बोले- अगले 6 महीने तक बनाए कार्ययोजना

    सीएम ने निर्देश दिया कि अति विशिष्टजनों की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं। वीवीआइपी के साथ एक लाइजनिंग अधिकारी की तैनाती की जाए। ऐसे लोगों की तैनाती किया जाए, जो रामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ, अयोध्या के पौराणिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व से अच्छी तरह परिचित हों। आवश्यकता हो तो उनकी काउंसिलिंग भी कराई जाए।

    काल सेंटर को 24 घंटे चालू रखा जाए। सुरक्षा के लिए राज्य के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी उपस्थित हैं। केंद्रीय एजेंसियों से बेहतर समन्वय बनाएं। रेड व यलो जोन में पेट्रोलिंग बढाएं। 22 जनवरी के बाद भारत के सभी राज्यों से लोग आएंगे। ऐसे में आगामी छह माह की स्थिति का आंकलन करते हुए कार्ययोजना तैयार कर लें।

    प्राण-प्रतिष्ठा समारोह उपरांत अगले माह 01 फरवरी को राज्य सरकार के सभी मंत्री एक साथ श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने आएंगे। धर्म पथ, जन्मभूमि, भक्ति व राम पथ की थीम आधारित सजावट कराई जाए। इन मार्गों के शेष कार्यों को तत्काल पूरा कराएं। टेंट सिटी में अच्छी व्यवस्था है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ठहरने वालों को गर्म पानी सुलभ कराया जाए।

    सीएम बोले- रूट डायवर्जन का हो व्यापक प्रचार प्रसार

    उन्होंने कहाकि रैन बसेरों को और व्यवस्थित किया जाए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद के लिए पार्किंग और यातायात प्रबंधन कार्ययोजना बनाएं। रूट डायवर्जन का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था हो। कहीं भी फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

    प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चलते अगले दो-तीन दिनों तक अयोध्या में सामान्य यातायात प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में नगरवासियों को खाद्यान्न, पेयजल, रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं का अभाव नहीं हो।

    रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट के आसपास साफ-सुथरा परिवेश हो। आरपीएफ से भी समन्वय बनाएं। प्रमुख मार्गों व गलियों में धूल नहीं उड़े, गंदगी न हो। जगह-जगह कूड़ेदान रखे हों। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।