यूपी बोर्ड के खेलों में नहीं खेल पाएंगे CBSE और ICSE बोर्ड के खिलाड़ी, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया बड़ा बदलाव
उत्तर प्रदेश की खेल प्रतियोगिताओं में सीबीएसई और आइएसई बोर्ड के स्कूलों के खिलाड़ियों को गत वर्ष तक प्रतिभागिता की मिली छूट को खत्म कर दिया गया है। डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्डों के प्रदेश में संचालित विद्यालयों के खिलाड़ियों की यूपी बोर्ड के खेलों में प्रतिभागिता पर प्रतिबंध लग गया है।
संवाद सूत्र, अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की खेल प्रतियोगिताओं में सीबीएसई और आइएसई बोर्ड के स्कूलों के खिलाड़ियों को गत वर्ष तक प्रतिभागिता की मिली छूट को खत्म कर दिया गया है। डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र पाल ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्डों के प्रदेश में संचालित विद्यालयों के खिलाड़ियों की 2024-25 सत्र से यूपी बोर्ड के खेलों में प्रतिभागिता पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी जानकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के पत्र से प्राप्त हुई है।
गत वर्ष तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के खिलाड़ी यूपी बोर्ड के खेलों में भाग लेते रहे। यहां अयोध्या में इस बोर्ड के विद्यालयों की तादाद अच्छी-खासी है। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े खिलाड़ी अपने बोर्ड के खेलों में ही प्रतिभाग कर पाएंगे।
मंडलीय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के खिलाड़ी अंडर-14 वर्ग की प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से भाग ले सकते हैं। ऐसा निर्देश निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद से प्राप्त हुआ है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक की ओर से पत्र निर्गत होने के बाद विद्यालयों ने खेलों की तैयारी शुरू कर दी है।