अब बारिश के दिनों में भी रामलला का दर्शन कर सकेंगे रामभक्त, करीब 1 KM पथ पर लगाया जा रहा कैनोपी
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन मार्ग पर कैनोपी बनवा रहा है। लगभग एक किलोमीटर लंबे रामजन्मभूमि पथ का आधा भाग छायादार हो चुका है। यह निर्माण भक्तों को गर्मी और बारिश से बचाने के लिए किया जा रहा है। परिसर के अंदर का काम लगभग पूरा हो गया है और बाकी हिस्से पर भी जल्द ही शेड बन जाएगा।
लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। राम मंदिर के भूतल पर विराजमान रामलला का दर्शन करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालु अब वर्षा के दिनों में भी सुरक्षित दर्शन कर सकेंगे।
दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर तक सुरक्षित पहुंचाने और छायादार स्थान सुलभ कराने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कैनोपी का निर्माण कराया जा रहा है।
लगभग एक किमी लंबे रामजन्मभूमि पथ के आधे से अधिक हिस्से पर कैनोपी लग चुकी है तो शेष मार्ग पर स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है।
राम दरबार का दर्शन शुरू होने पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए शेड बिछवाने का कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा गया है।
बिड़ला धर्मशाला के सामने से प्रारंभ होने वाले रामजन्मभूमि पथ के थोड़े हिस्से में गत वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के समय से ही कंक्रीट निर्मित शेड बना है।
बैगेज स्कैनर प्वाइंट से लेकर डी-वन प्वाइंट और इसके आगे राम मंदिर के सिंह द्वार तक दर्शन मार्ग खुला था।
इससे दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो रही थीं। गर्मी में धूप से बचाव नहीं हो पा रहा था तो वर्षा के दिनों में दर्शनार्थियों को भीगना पड़ता था।
इसको देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने कुछ महीने पूर्व पूरे दर्शन मार्ग को छायादार बनाने के लिए कैनोपी का निर्माण प्रारंभ कराया।
परिसर के अंदर कैनोपी बनवाने का दायित्व लार्सन एंड टुब्रो को और बाहरी हिस्से पर कैनोपी निर्माण का दायित्व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को दिया गया।
परिसर के अंदर तो अधिकांश हिस्से पर कैनोपी लगभग तैयार हो चुकी है, परंतु बाहरी हिस्से पर यात्री सुविधा केंद्र व डी-वन प्वाइंट के पास पाइलिंग व स्ट्रक्चर खड़ा हो जाने के बाद भी अभी शेड नहीं बन सका है।
ट्रस्ट की ओर से यह कार्य वर्षा प्रारंभ होने के पहले पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अभी अंगद टीले की ओर बने निकासी मार्ग पर भी कैनोपी का निर्माण शेष है।
यहां राम रसोई के सामने तो कैनोपी बन गई है, परंतु मार्ग पर अभी स्ट्रक्चर नहीं खड़ा हुआ है। कैनोपी के साथ ही दर्शन मार्ग पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट व बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण भी कराया जा रहा है।
ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र कहते हैं कि राम मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। शेष मार्ग पर भी जल्द ही कैनोपी का निर्माण पूरा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।