Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में रात 10 बजे तक चलेंगी ई सिटी बसें, इन रूट से होगा आवागमन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    अयोध्या में नगरीय परिवहन के लिए शुरू की गई ई-बस सेवा अब सीमित हो गई है। अब सिटी बसें रात 10 बजे तक चलेंगी और सआदतगंज से साकेत फ्यूल पंप तक ठहराव स्थल निर्धारित किए जाएंगे। 25 और ई-बसों की मांग की जा रही है। मेलों के दौरान बसें लता मंगेशकर चौक तक चलेंगी। लखनऊ से 25 ई-बसें अयोध्या स्थानांतरित होंगी।

    Hero Image
    15 से रात्रि 10 बजे तक चलेंगी ई सिटी बसें।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। नगरीय परिवहन के लिए 200 से अधिक ई बसों के साथ शुरू हुआ संचालन वर्तमान में 25 ई बसों तक सिमट कर रह गया है। वर्तमान में इन बसों का संचालन शाम सात बजे तक ही किया जा रहा है, लेकिन सोमवार से सिटी बसों का संचालन रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ सआदतगंज से हाईवे होते हुए साकेत फ्यूल पंप अयोध्या तक सिटी बसों के ठहराव के स्थान का चिह्नांकन भी किया जाएगा, जिससे हाईवे पर निर्धारित ठहराव स्थल से यात्रियों को सिटी बसों से यात्रा करने में आसानी होगी।

    यह निर्णय शुक्रवार को मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में लिया गया।

    बैठक में मौजूद परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर नगरीय परिवहन के लिए 25 और ई बसों की मांग निदेशक नगरीय परिवहन निदेशालय भेजी जा रही, जिनके आ जाने के बाद लोगों को यात्रा में सुविधा होगी।

    मेलों के दौरान सिटी बसों का संचालन सआदतगंज बाईपास से धर्मपथ मार्ग होते हुए लता मंगेशकर चौक तक कराया जाएगा। बैठक में इसके साथ-साथ कम्पनी के लाभ हानि एवं बैलेंस सीट के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट की नियुक्ति भी की जाएगी।

    लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड लखनऊ के दुबग्गा डिपो की अयोध्या में संचालित 25 ई-बसों को अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अयोध्या के नाम स्थानांतरित किया जाएगा।

    बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, प्रबंधक निदेशक सिटी ट्रांसपोर्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात व आरटीओ मौजूद रहे।