Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामनगरी पहुंचने लगे सितारे, अयोध्या की धरती पर कदम रखते ही Kangana Ranaut ने कह दी ये बात; वीर सावरकर के पोते भी...

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 07:53 PM (IST)

    Kangana Ranaut ने एयरपोर्ट पर मीडिया से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी रामराज्य की स्थापना के सूत्रपात की तिथि सिद्ध होगी। जो दुर्बुद्धि से ग्रस्त हैं वह प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में नहीं आना चाहते। उन्होंने कहाकि विश्व में जो महत्व वेटिकन सिटी का है वही हमारे के लिए अयोध्या का है। मंदिर में भगवान मात्र विग्रह नहीं बल्कि जागृत चेतना हैं।

    Hero Image
    रामराज्य के सूत्रपात तिथि होगी 22 जनवरी: Kangana Ranaut

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब सितारों का रामनगरी पहुंचना आरंभ हो गया है। अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को रामनगरी पहुंच गई। उनके साथ ही वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर भी शनिवार अयोध्या पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने एयरपोर्ट पर मीडिया से भी वार्ता की। उन्होंने कहाकि 22 जनवरी रामराज्य की स्थापना के सूत्रपात की तिथि सिद्ध होगी। जो दुर्बुद्धि से ग्रस्त हैं, वह प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में नहीं आना चाहते। उन्होंने कहाकि विश्व में जो महत्व वेटिकन सिटी का है, वही हमारे के लिए अयोध्या का है।

    मंदिर में भगवान मात्र विग्रह नहीं, बल्कि जागृत चेतना हैं। भगवान राम का चरित्र प्रत्येक भारतीय के दिल में जिंदा है। सनातन ही सत्य है। उन्होंने एयरपोर्ट पर जयश्रीराम के नारे भी लगाए। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर भगवान राम व अयोध्या के वीडियो भी साझा किए।

    रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व भूमि विवाद के सुप्रीम कोर्ट में मंदिर का पक्ष रखने वाले के. परासन, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा, आरएसएस के पूर्व सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी, सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, संपर्क प्रमुख रामलाल, बाबा सत्यनारायण मौर्य समेत कई संघ के कई पदाधिकारी अयोध्या पहुंच गए।

    संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार शाम को यहां पहुंचेंगे। समारोह में महानायक अमिताभ बच्चन, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, उद्यमी रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत देश के कई दिग्गजों के सम्मिलित होने की संभावना है।