Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayodhya News: अयोध्‍या में सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे खून से लथपथ मिली मह‍िला स‍िपाही

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 03:00 PM (IST)

    Ayodhya News अयोध्‍या में सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे खून से लथपथ मह‍िला स‍िपाही के म‍िलने से हड़कंप मच गया। आननफानन मह‍िला स‍िपाही को श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मह‍िला स‍िपाही की हालत ब‍िगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मह‍िला स‍िपाही की सुलतानपुर जिले तैनात थी और मेला ड्यूटी कर के लौट रही थी।

    Hero Image
    Ayodhya News: सरयू एक्‍सप्रेस में खून से लथपथ म‍िली मह‍िला स‍िपाही

    अयोध्या, संसू। संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली है। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उसे दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां भी स्थिति में सुधार न देखते हुए आरक्षी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षी ही पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई है। वह सुलतानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। अयोध्या जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में आरक्षी का आवागमन स्टेशन पर नहीं मिला है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके साथ अमानवीय कृत्य मनकापुर स्टेशन पर हुआ है। एसपी जीआरपी पूजा यादव ने भी यहां पहुंचकर पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जांच पूरी हुए बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है।

    घायल आरक्षी का उपचार चल रहा है। महिला पुलिस कर्मी अभी बेहोश है। सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज से सुलतानपुर, अयोध्या होते हुए मनकापुर तक जाती है। आरक्षी के कपड़े अस्तव्यस्त थे। सिर पर किसी बड़े धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। गाल व आंख पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया है।

    वह मंगलवार की रात सुलतानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी, लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई। सुबह करीब 4:30 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह ट्रेन के अंदर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी। दर्शन नगर मेडिकल कालेज में आरक्षी के प्रारंभिक मेडिकल जांच में उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। शारीरिक शोषण आदि की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।