Ayodhya News: अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र में धमाके के साथ मकान जमींदोज, एक की मौत कई घायल
Blast in Ayodhya One Died Many Injured घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसा बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ और यह स्थान राममंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या: रामनगरी दोपहर में एक मकान में जोरदार विस्फोट के कारण दहल गई। बीकापुर के कोतवाली के सामने जाना बाजार रोड पर मकान में जबरदस्त विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती। विस्फोट का कारण अभी अज्ञात नहीं है।
बीकापुर में मकान में विस्फोट के प्रकरण में मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जर्जर मकान की छत ढहने से हादसा हुआ है। यहां पर किसी प्रकार के विस्फोट होने के कोई साक्ष्य नहीं है। मकान के मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। वे स्थिति का जायजा ले रही हैं और राहत कार्यों में जुटी हैं। घटनास्थल पर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के सही कारणों का पता चल पाएगा। अधिकारी इस मामले में गहनता से जांच कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
तीन-चार घरों की दीवारों को भी नुकसान
आसपास के तीन-चार घरों की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसा बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ और यह स्थान राममंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर है।
जिस घर में यह भीषण विस्फोट हुआ, वह विवेकानंद पांडे का बताया जा रहा है। धमाके में घायल हुए विवेकानंद पांडे की मां उषा देवी ने घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थीं। उनका बेटा घर पर था और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उषा देवी ने कहा कि हम घर पर नहीं थे। मेरा बेटा घर पर था। बहुत चोट लगी है। उसे अस्पताल लेकर गए हैं। पता नहीं क्या दग गया। कैसे विस्फोट हुआ। हादसा बीकापुर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ और यह स्थान राममंदिर से करीब 25 किलोमीटर दूर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।