Bhutan PM in Ayodhya: रामनगरी पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री डी शेरिंग तोबगे, किया रामलला का दर्शन-पूजन
Bhutan PM D Tshering Tobgay in Ayodhya प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे के परिवार के साथ उनके कार्यालय के स्टाफ सहित लगभग दस लोग उनके साथ है। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जनपद के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। भूटान के प्रधानमंत्री ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने राम लला का दर्शन पूजन किया है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या : भगवान राम की आभा से अभिभूत भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे शुक्रवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया।
भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने राम लला का दर्शन पूजन के साथ श्रीराम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। तोबगे करीब एक घंटे 40 मिनट तक राम मंदिर परिसर में रहे। यहां से होटल रामायण के लिए प्रस्थान किया। होटल रामायण में उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ दोपहर के भोजन का भी प्रबंध है।
राम लला का दर्शन करने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री
भूटाम के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे के परिवार के साथ उनके कार्यालय के स्टाफ सहित लगभग दस लोग उनके साथ है। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जनपद के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। भूटान के प्रधानमंत्री ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने राम लला का दर्शन पूजन किया है। वह दोपहर में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे 2024 से भूटान के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 से 2018 तक कार्यालय में भी कार्य किया। तोबगे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं और मार्च 2008 से अप्रैल 2013 तक नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता भी थे।
लगभग चार घंटा राम नगरी में रहे भूटान के पीएम
भूटान के प्रधानमंत्री भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे लगभग चार घंटे रामनगरी अयोध्या में रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ राम लला का दर्शन पूजन भी किया। अयोध्या के होटल रामायण में भूटान के प्रधानमंत्री के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भोज का आयोजन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।