Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बनेगा 200 KM लंबा एक और एक्‍सप्रेस-वे, NHAI ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    अयोध्या और वाराणसी के बीच हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा जिससे दोनों शहरों की दूरी 2 घंटे में तय की जा सकेगी। NHAI ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा जिससे दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अतिरिक्त अयोध्या में कई अन्य सड़क परियोजनाएं भी चल रही हैं जो शहर को एक प्रमुख सड़क संपर्क केंद्र बनाएंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

    Hero Image
    यूपी में बनेगा 200 KM लंबा एक और एक्‍सप्रेस-वे।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, अयोध्या। रामनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक हाईस्पीड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा। इससे दोनों ही तीर्थ नगरियों की दूरी दो घंटे में तय होगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह रामनगरी से वाराणसी के बीच सड़क परिवहन को उच्च स्तर पर विकसित करने के लिए प्रयासरत थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एक्सप्रेस-वे की टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसमें चयनित संस्था इसके लिए डीपीआर बनाएगी। प्रस्तावित एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इससे रामनगरी से दिल्ली की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। लगभग 200 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित व निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की है। इसमें 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या से जनकपुर, सुलतानपुर, जगदीशपुर व राम वन गमन मार्ग के साथ-साथ लखनऊ हाइवे पर अनेक ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण शामिल है। इसके अलावा 55 करोड़ की लागत से अयोध्या बाईपास का सुंदरीकरण कराया गया है। शहर में यातायात का दबाव कम करने व कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रिंग रोड का कार्य प्रगति पर है।

    अयोध्या-प्रयागराज ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल सिक्सलेन हाइवे के प्रथम चरण में प्रतापगढ़ तक सीमांकन की प्रक्रिया चल रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर अयोध्या उत्तर भारत का प्रमुख सड़क संपर्क केंद्र बन जाएगा। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

    पूर्व सांसद ने एक्सप्रेसवे निर्माण को अयोध्या और पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि अयोध्या से वाराणसी हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने रामनगरी के संत-महंतों और जन सामान्य की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

    यह भी पढ़ें- रामलला के दर्शन करेंगे मॉर‍ीशस के पीएम, अयोध्‍या में सीएम योगी करेंगे नवीनचंद्र रामगुलाम की अगवानी