UP Ring Road: यूपी में एक्सप्रेस-वे की तरह बन रही ये रिंग रोड, तीन जिलों से होगा कनेक्शन; लागत भी 3000 करोड़
अयोध्या में एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बन रहे रिंग रोड का निर्माण कार्य बारिश के कारण बाधित है। 67 किमी लंबा यह बाईपास अयोध्या गोंडा और बस्ती को जोड़ेगा। तीन हजार करोड़ की इस परियोजना से प्रतिदिन 20 हजार वाहनों के गुजरने की संभावना है। इसके मार्ग में सरयू नदी पर दो पुलों का निर्माण भी शामिल है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर तीन जिलों को जोड़ने वाले रिंग रोड के निर्माण पर बरसात ने ब्रेक लगा दिया है। 67 किमी लंबा यह बाईपास अयोध्या के अलावा गोंडा व बस्ती जिले को जोड़ेगा। अयोध्या- गोरखपुर हाईवे से गोंडा जिले के महेशपुर के पास जुड़ेगा।
लगभग तीन हजार करोड़ की यह परियोजना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) इसका निर्माण करा रहा है। एनएचएआइ का कहना है कि एक्सप्रेस-वे व रिंग रोड में अंतर होता है। डिजाइन की वजह से यह एक्सप्रेस- वे लग रहा है, है नहीं। इसकी चौड़ाई 60 मीटर है। यह फोरलेन होगा।
प्रतिदिन 20 हजार वाहनों के आवागमन की संभावना है। बरसात ने इसके लिए की जा रही मिट्टी की पटाई पर ब्रेक लगा दिया है। इसके लिए पाटी जाने वाली मिट्टी की ऊंचाई हाथी को भी मात देती है। सोहावल की रसूलपुर रेलवे क्रासिंग इसका जीरो प्वाइंट है। उत्तरी हिस्से की लंबाई 30 किमी में गोंडा जिले के माझा कछार के गांव आएंगे।
दक्षिणी हिस्से की लंबाई 37 किमी है। यह पशुबाजार जुबेरगंज के पास लखनऊ हाईवे को क्रास करेगी। वहीं स्थित उप मंडी के पास का प्राथमिक विद्यालय का भवन भी इसी का हिस्सा बन जाने से समाप्त हो जाएगा। रिंग रोड पर सरयू नदी पर दो पुल बनेंगे। इसमें से एक मंगलसी व दूसरा पूराबाजार ब्लाक के सरायरासी गांव के पास सरयू नदी पर बनेगा।
सरयू नदी समेत 11 मेजर ओवरब्रिज के अलावा 16 अंडरपास का भी निर्माण प्रस्तावित है। प्रयागराज, रायबरेली हाईवे के जिन स्थलों पर वह क्रास कर रही है, उसके ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू है। अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति अरुण कुमार तिवारी के अनुसार 85 प्रतिशत से अधिक भूमि का कब्जा एनएचएआइ को सौंपा जा चुका है।
निर्माण तेजी से शुरू है। इसके निर्माण से भारी वाहन शहर के बाहर-बाहर निकल जाएंगे। अयोध्या में मेलों के समय गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी और बस्ती से डाइवर्ट करने की आवश्यकता भी नहीं रह जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।