Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में तेजी, अक्टूबर तक पूरे होंगे अधिकांश कार्य
अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में तेजी आई है और अधिकांश कार्य अक्टूबर तक पूरे हो जाएंगे। मंदिर के भूतल प्रथम और द्वितीय तल के अंदर मूर्तियां उकेरे जाने का काम चल रहा है और मार्च तक पूरा होगा। राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर उद्यान विकसित किया जाएगा। मंदिर के भूतल प्रथम और द्वितीय तल के अंदर मूर्तियां उकेरे जाने का काम चल रहा है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपतराय ने कहा कि मंदिर के काफी कार्य अक्टूबर तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक तो 20 एवं 21 जनवरी को ही हुई, किंतु इससे पूर्व निर्माण समिति ने निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्था एलएंडटी, टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स व राजकीय निर्माण निगम के इंजीनियरों, सभी आर्कीटेक्ट के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि बैठक में समीक्षा की गई कि कौन से कार्य कब तक पूरे होंगे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि परिसर में तीन द्वार बन रहे हैं, इनमें से दो द्वारों का निर्माण शुरू भी हो गया है। समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय को आधुनिक बनाए जाने की योजना पर भी विचार किया गया और समिति के सदस्यों ने संग्रहालय का निरीक्षण भी किया।
रामजन्मभूमि परिसर स्थित एलएंडटी कार्यालय में मंदिर निर्माण संबंधी बैठक को संबोधित करते राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र: सौ.से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट
श्रमिकों की कमी बरकरार
इससे पूर्व निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी बनी हुई है। समिति ने कार्यदायी संस्था को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर उद्यान विकसित किया जाएगा।
मंदिर के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल के अंदर मूर्तियां उकेरे जाने का काम चल रहा है और मार्च तक पूरा होगा। मार्च तक ही प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा, द्वितीय तल के गर्भ गृह में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के रामायण का संग्रह सुनिश्चित किया जाएगा।
15 दिनों में हैंडओवर होंगे विभिन्न प्लांट
राम मंदिर परिसर में अंतिम स्पर्श पा रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फायर पोस्ट भवन व इलेक्ट्रिकल सर्विसेज भवन को 15 दिन के अंदर कार्यदायी संस्थाएं तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हैंड ओवर कर देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।