Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Pran Pratishtha: डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा लाइव टेलीकास्‍ट, रामलला के धाम पहुंची मुस्लिम महिला

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:12 PM (IST)

    अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का देश-दुनिया ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा। रामनगरी के लोग अपने-अपने घरों में आनंदित रहे पूजन और मंत्रोच्चार करते दिखे। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक रामभक्तों ने राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देखा और सराहा।

    Hero Image
    राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा से आबद्ध रही पूरी देश-दुनिया. Concept

    लवलेश कुमार मिश्र, जागरण अयोध्या । राम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम का दरबार और रामजन्मभूमि परिसर के सात पूरक मंदिरों में विभिन्न देवों की प्राण प्रतिष्ठा के अविस्मरणीय अवसर से प्रत्येक रामभक्त किसी न किसी रूप में आबद्ध दिखा। एक ओर राम दरबार की प्रतिष्ठा के समय मंदिर परिसर में विभिन्न अनुष्ठान चल रहे थे तो दूसरी ओर इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से जुड़ कर रामभक्त सजीव प्रसारण देखते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगरी के लोग भी अपने-अपने घरों में आनंदित रहे। कोई पूजन कर रहा तो कोई मंत्रोच्चार। सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा के समय भी रामलला का दर्शन निर्बाध जारी रहने की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ से गुजरते हुए दर्शन करके अंगद टीले की ओर से निकल कर गंतव्य को रवाना होते रहे।

    विशिष्ट व सुगम दर्शन बंद होने के कारण प्रवेश मार्ग व मंदिर परिसर की वीआइपी लेन खाली रही। सामान्य मार्ग से लोग दर्शन करने जाते रहे। रामजन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन प्रारंभ होते ही जैसे ही इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर लिंक प्रसारित हुआ तो धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और अनुष्ठान का सीधा प्रसारण देखते रहे।

    शाम चार बजे तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने विभिन्न माध्यमों से प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण देख लिया था। यू-ट्यूब के लिंक के माध्यम से लगभग चार हजार, एक्स के आधिकारिक अकाउंट से लगभग 60 हजार, फेसबुक के लिंक से लगभग 1300 और इंस्टाग्राम के अकाउंट से 42 हजार लोगों ने प्रसारण देखने के साथ राम दरबार की फोटो व पोस्ट शेयर किए हैं। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में रामभक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विभिन्न माध्यमों पर पोस्ट भी किए हैं।

    रामलला के धाम में पहुंची मुस्लिम महिला

    सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होते ही लगभग सवा दस बजे लखीमपुर खीरी निवासी यासमीन अपने पति के साथ रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंच गईं। इसकी जानकारी होते ही मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और तमाम सवाल करने लगे। इसी बीच पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो महिला व उसके पति को सुरक्षाकर्मियों के साथ भेज कर दर्शन कराया गया। बाहर निकलने पर यासमीन ने रामभजन गाकर भी लोगों को सुनाया।