Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Pratistha: सूरत के व्यापारी ने दान किए आभूषण, हैदराबाद के रामभक्त ने चढ़ाया 14 किलो चांदी का धनुष

    अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमाओं के लिए सूरत के व्यापारी मुकेश पटेल ने आभूषण दान किए। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से ये आभूषण विशेष विमान से अयोध्या लाए गए। हैदराबाद के एक रामभक्त ने 14 किग्रा चांदी से निर्मित धनुष-बाण भी सौंपा। इन आभूषणों में हीरे चांदी सोना और रूबी का उपयोग किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 06 Jun 2025 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    सूरत के बड़े व्यापारी मुकेश पटेल ने किये हैं दान। जागरण

    जासं, अयोध्या । राम मंदिर के प्रथम तल पर प्रतिष्ठित हुए राम दरबार की प्रतिमाओं के लिए आभूषण, मुकुट व धनुष-बाण आदि सूरत के बड़े व्यापारी मुकेश पटेल ने दान किये हैं। इन्हें केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से विशेष विमान से अयोध्या लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा होने के पूर्व सभी आभूषणों को भगवान श्रीराम व माता जानकी सहित उनके अनुजों को धारण करा दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेवादिया ने बताया कि हीरा व्यापारी व सूरत के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान ग्रीन लैब के मालिक मुकेश पटेल की ओर से एक हजार कैरेट का हीरा, 30 किग्रा चांदी, 300 ग्राम सोना, 300 कैरेट रूबी के प्रयोग से 11 मुकुट बनवा कर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान किये गये हैं।

    इसके साथ गले का हार, कान के कुंडल, माथे का तिलक, चारो भाइयों के लिए बड़े चार व छोटे तीन धनुष और चार तूरीण बनवाए गए हैं। साथ में तीन गदा व चंवर भी बनाये गये हैं।

    मुकेश पटेल की ओर से दान स्वरूप दिए गए मुकुट को राम मंदिर के भूतल पर प्रतिष्ठित रामलला ने 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से धारण कर रखा है, वहीं हैदराबाद के रामभक्त श्रीनिवासन ने 14 किलोग्राम चांदी से निर्मित स्वर्ण मंडित धनुष-बाण राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा है।