Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा जैसा होगा ध्वजारोहण उत्सव, शमिल हो सकते हैं पीएम मोदी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:09 PM (IST)

    अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और अब श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण की तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। ट्रस्ट ने अतिथियों को सूचीबद्ध करने के लिए एक समिति बनाई है और दस हजार लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    प्राण प्रतिष्ठा जैसा होगा ध्वजारोहण उत्सव, शमिल हो सकते हैं पीएम मोदी

    प्रवीण तिवारी, अयोध्या। रामलला का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो गया है। अब श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण की तैयारी के निमित्त होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी सम्मिलित होने की संभावना है। उनके अतिरिक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का नाम भी चर्चा में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रस्ट ने अतिथियों को सूचीबद्ध करने के लिए एक समिति बनाई है, जो कम्प्यूटर में नाम फीड कर रही है। इस कार्यक्रम में दस हजार लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभर के विशिष्ट पदाधिकारियों के भेजे गए नामों व सुझावों को संकलित किया जा रहा है।

    देश भर के संत, महात्मा व कथावाचकों को आमंत्रित करने को प्राथमिकता दी जाएगी। आमंत्रण की सूची सर्वस्पर्शी और समावेशी होगी। प्रत्येक वर्ग को इसमें आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। राम मंदिर के मुख्य शिखर व पांच उप शिखरों पर भी केसरिया ध्वज फहराया जाएगा।

    इस आयोजन की तिथि पर ट्रस्टियों के बीच विमर्श चल रहा है। इसमें ज्योतिषाचार्यों के परामर्श पर तीन तिथियों का पैनल बना है, जिसमें 16, 25 व 26 नवंबर की तिथि प्रस्तावित है। इन तिथियों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही गृह मंत्रालय भेजी गई है। वहां से जिस तिथि पर सहमति मिलेगी, उसी दिन उत्सव आयोजित होगा।

    दरअसल, ट्रस्ट इस ध्वजारोहण कार्यक्रम को प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसे यादगार बनाना चाहता है। परकोटे के देव मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर विचार करने वाले प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण शर्मा ने ट्रस्ट को सर्वोपयुक्त तिथि 16 नवंबर सुझायी है।

    हालांकि इसी माह 25 नवंबर को राम विवाह और 26 नवंबर को राम कलेवा होने के कारण इन तिथियों को भी पूल में शामिल किया गया है।

    उधर, ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा उत्सव जैसी ही अतिथियों के निवास व भोजन आदि का प्रबंधन करेगा। हाेटल व होम स्टे बुक कराए जाएंगे। ट्रस्टी डा. अनिल कुमार मिश्र कहते हैं कि अभी कुछ निर्णय होने हैं। तय होते ही जानकारी दी जाएगी। हां, यह जरूर है कि कार्यक्रम नवंबर के द्वितीय या अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner