Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर बोले सीएम योगी, कहा; राम मंदिर निर्माण के लिए बहुसंख्यक समाज ने...

    प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्य यजमान अनिल मिश्र और डोमराजा अनिल चौधरी मौजूद थे। मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई। अब जल्द ही मंदिर के द्वार सभी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे और 23 जनवरी से आम जनता भी भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 22 Jan 2024 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर बोले सीएम योगी

    जागरण ऑनलाइन टीम, अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। गर्भगृह में मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग राम मंदिर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने दिया संबोधन

    सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की सभी को बधाई दी। इस दौरान योगी ने कहा कि 500 साल बाद मन भावुक हुआ है। योगी ने कहा कि भावों को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है। योगी ने कहा कि आज के दिन पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है। बोले इस दिन की प्रतिक्षा में 5 सदी बीत गई। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि रामलला की अलौकिक छवि है। मंदिर वहीं बना है, जहां संकल्प लिया गया था।