Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Premier Cricket League : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय अयोध्या प्रीमियर क्रिकेट लीग के ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:28 PM (IST)

    Ayodhya Premier Cricket League लीग के संरक्षक महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से मंडल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तो मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र बने अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर

    संवाद सूत्र, जागरण अयोध्या : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अयोध्या प्रीमियर क्रिकेट लीग का ब्रांड एम्बेसडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को बनाया गया है। माना जा रहा है कि इस लीग से मंडल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उनके आगे बढ़ने का रास्ता खुलेगा। इसका आयोजन अक्टूबर में कराया जाएगा, जिसकी तैयारी प्रार‍ंभ कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या प्रीमियर क्रिकेट लीग के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने पत्रकार वार्ता में दी। लीग के संरक्षक महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से मंडल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही साथ ही उनके आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। ब्रांड एम्बेसडर बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि लीग को श्रेष्ठ बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

    सचिव उमेर अहमद ने बताया कि अयोध्या प्रीमियर क्रिकेट लीग में नदियों के नाम पर बनी आठ फ्रेंचाइजी टीमों गंगा वारियर्स, यमुना सुपरकिंग्स, सरयू स्मेशर, चंबल चागर्स, शारदा स्टारम्स, बेतवा ब्लास्टर तथा गोमती थंडर से अयोध्या मंडल के 88 क्रिकेटर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम में 16 क्रिकेटर होंगे, जिसमें 11 क्रिकेटर मंडल के जिलों से तथा पांच क्रिकेटर यूपी के ही अन्य जिलों के होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन पंजीकृत कर ट्रायल से किया जाएगा।

    ट्रायल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक लेंगे। अयोध्या प्रीमियर क्रिकेट लीग में 29 मैच खेले जाएंगे। विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए हैं। अंपायर व स्कोरर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आएंगे। खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में मैदान पर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। लीग का प्रायोजक एसआर ग्रुप है।