अयोध्या में अब पेट्रोल पंप और किसानों के काम होंगे फटाफट, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पेट्रोल पंपों के सत्यापन और मुद्रांकन के लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के प्रकरणों को प्राथमिकता देने और राजस्व बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। तहसीलों में लंबित वादों की साप्ताहिक समीक्षा करने और विभिन्न विभागों के कार्यों में सुधार लाने के भी निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। पेट्रोल पंपों का सत्यापन-मुद्रांकन के लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे कलेक्ट्रेट सभागर में माह अगस्त के आधार पर सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कर एवं करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के प्रकरणों का तहसील व विभाग स्तर पर प्राथमिकता से निस्तारित हो। कर-करेत्तर एवं राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बना। तहसीलों पर अधिक समय से लंबित वादों को निस्तारित करने के लिए उप जिलाधिकारीगण नियमित साप्ताहिक समीक्षा करें।
जिन-जिन योजनाओं में सी व डी है,उनमें सुधार लायें। जिलाधिकारी ने अवस्थापना, औद्योगिक विकास के तहत एमओयू मानिटरिंग, आबकारी विभाग, आवास के तहत आनलाइन हस्तांतरणीय प्रबंधन प्रणाली व लो रिस्क भवनों के मानचित्रों की स्वीकृति, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार के तहत मंडी आय व मंडी आवक सहित खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवम् रसद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, राज्य कर आदि विभागों की समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर, रुदौली, बीकापुर, सोहावल, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।