Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साहब! बेटे की हत्या हुई... कार्रवाई नहीं हो रही है', शिकायत लेकर समाधान दिवस पर पहुंची महिला

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:37 PM (IST)

    अयोध्या के कुमारगंज थाना में समाधान दिवस पर कुटुन्ना देवी ने बेटे की हत्या पर कार्रवाई न होने की शिकायत की। सीमा चौरसिया ने खेत पर कब्जा न मिलने की बात कही। रौनाही में दुर्गा पूजा स्थल पर अवैध कब्जे की शिकायत आई जिस पर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को जिले के थानों में राजस्व विवाद के मामले अधिक आए।

    Hero Image
    'साहब मेरे बेटे की हत्या हुई है...कार्रवाई नहीं हो रही है'।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। दोपहर के 12 बज रहे हैं। कुमारगंज थाना में समाधान दिवस चल रहा है। उमरहर गांव की कुटुन्ना देवी पहुंचती हैं। थाना प्रभारी ओमप्रकाश से कहती हैं कि साहब हमरव कौउनो सुनवाई होई की नाहीं। थाना प्रभारी मामला पूछते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुटुन्ना देवी कहती हैं कि साहब नौ महीना पहले बेटे का शव सिड़सिड़ झील में मिला था। कपड़े व मोबाइल से उसकी पहचान की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। गांव के ही तीन लोगों पर बेटे की हत्या करने की नामजद रिपोर्ट लिखने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

    साहब मेरे बेटे की हत्या हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। थाना प्रभारी ने महिला को अवगत कराया कि प्रकरण में डीएनए जांच के लिए नमूना भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करनी होगी। बघौड़ा निवासी सीमा चौरसिया कहती है कि साहब मैंने खेत का बैनामा लिया है।

    दाखिल खारिज भी हो गई है, लेकिन मुझे उस पर कब्जा नहीं मिल रहा है। कब्जा करने जाती हूं तो विपक्षी लोग लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। साहब मुझे कब्जा दिला दीजिए। इस पर थाना प्रभारी ने राजस्व टीम से जांच करा कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    इनायतनगर थाना पहुंचीं मीठेगांव निवासी मालती ने कहाकि रास्ते की जमीन पर विपक्षी ने जबरन छप्पर रख लिया है। वह अपना मकान नहीं बनवा पा रही हैं। निर्माण सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।

    मना करने पर विपक्षी मारपीट पर आमादा होते हैं। प्रभारी रतन शर्मा ने कार्रवाई का निर्देश दिया। उरुवावैश्य निवासी अनंतराम ने कहाकि स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी जबरन अवैध कब्जा कर रहे हैं। राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया जाए ताकि शांत व्यवस्था बनी रहे।

    दुर्गा पूजा स्थल से अवैध कब्जा हटवाया जाए

    सोहावल : रौनाही में थानाध्यक्ष संदीप सिंह जनसुनवाई में व्यस्त थे तभी ग्राम पंचायत अरथर के मजरे अबनपुर के दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष दीपक कुमार अपनी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पहुंचते हैं। वह कहते हैं कि साहब दुर्गा पूजा की चिह्नित बंजर खाते की जमीन पर गांव के एक व्यक्ति ने मवेशी बांध कर कब्जा कर लिया है।

    अवैध कब्जा हटवाया जाए, नहीं तो दुर्गा पूजा कहां होगी। थानाध्यक्ष ने राजस्व निरीक्षक उदयराज तथा सुचित्तागंज चौकी प्रभारी चंद्रहास मिश्र से कहा कि तत्काल इसकी पैमाइश कर जमीन खाली कराई जाए। रौनाही में सात शिकायतें आई, जिसमें छह राजस्व संबंधी रहीं।

    राजस्व संबंधी विवाद रहे अधिक

    शनिवार को जिले के सभी थानों पर आयोजित समाधान दिवस में राजस्व विवाद से जुड़े प्रकरण अधिक रहे। अयोध्या कोतवाली में आठ में से छह, पूराकलंदर में नौ शिकायतों में सात, रुदौली में 22, पटरंगा में दस, बाबा बाजार में आठ, मवई में दस, खंडासा में तीन, तारुन में चार, इनायतनगर में पांच मामले राजस्व विवाद से जुड़े रहे।