अयोध्या के होटल में ठहरे थे दो तस्कर, छापा पड़ा तो मिली इस दुर्लभा वन्य जीव की खाल
अयोध्या के एक होटल में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार हुए। उनके पास से 1.335 किलोग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है। पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिलने पर दोनों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है। होटल में उनकी कोई एंट्री भी नहीं मिली थी।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन के शल्क (खाल) की तस्करी करने वाले दो तस्करों को बुधवार को सुबह शहर के नाका क्षेत्र स्थित दुर्गापुरी कॉलोनी के फर्स्ट च्वाइस होटल से गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों के पास से पैंगोलिन की शल्क के टुकड़े बरामद हुए हैं, जिनका वजन 1.335 किलोग्राम है। लंबी पूछताछ के बाद भी इन तस्करों से कोई राज नहीं उगलवाया जा सका है। वन विभाग ने केस दर्ज कर दोनों तस्करों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ लखनऊ की टीम लगातार पैंगोलिन के शल्क की तस्करी करने वालों पर निगाह रखे हुए थी। जानकारी मिली कि बुधवार को सुबह खाल की डिलीवरी होनी थी। इससे पहले ही तीनों टीमों ने छापेमारी कर दोनों तस्करों को शल्क समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर सत्ती कुमार, बिहार के वैशाली का निवासी है, जबकि दूसरा तस्कर राकेश कुमार पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोतीगंज-नजीरपुर का निवासी है। दोनों से वन विभाग के मंडलीय कार्यालय में घंटों पूछताछ चली लेकिन वन विभाग तस्करों से कोई राज नहीं उगलवा सका।
वन विभाग की टीम को लीड कर रहे बीकापुर वन क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि दुर्गापुरी कालोनी के जेपी नगर गली स्थित जिस होटल में ये लोग ठहरे थे, वहां कोई इंट्री भी नहीं मिली है। पूछताछ में दोनों तस्करों ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने बताया कि अब रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। दोनों तस्करों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 48 व 49 बी और भारतीय वन्य अधिनियम 1927 की धारा 52 क के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा विभागीय स्तर से भी जांच की जा रही है। वन विभाग की टीम में वन दारोगा पन्नालाल समेत अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।