Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir Pran Pratishtha: रामजन्मभूमि पर आज से देवों संग विराजेंगे रामलला, सीएम योगी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:52 AM (IST)

    अयोध्या के रामजन्मभूमि परिसर में रामलला के साथ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। काशी के यज्ञाचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में 120 आचार्य पूजन करेंगे। अनुष्ठान में विभिन्न धार्मिक पाठ और जप होंगे। इस अवसर पर कई विशिष्ट व्यक्ति यजमान के रूप में शामिल होंगे।

    Hero Image
    रामजन्मभूमि पर आज से देवों संग विराजेंगे रामलला

    लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। लगभग 70 एकड़ में विस्तृत रामजन्मभूमि परिसर में अब गुरुवार से रामलला के साथ विभिन्न देवी-देवताओं का भी वास होगा। राम मंदिर के प्रथम तल पर भगवान श्रीराम का भव्य दरबार सुशोभित होगा। 

    रामलला के धाम के एक ओर परकोटे में भगवान शिव व भगवान गणेश तो पीछे भगवान सूर्यदेव व मां दुर्गा और दोनों भुजाओं पर हनुमान जी व मां अन्नपूर्णा का मंदिर होगा। राम मंदिर के दक्षिण-पश्चिम में शेषावतार लक्ष्मण जी विराजित रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मंदिरों की सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को गंगा दशहरा के दिन अभिजित मुहूर्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसी तिथि से द्वापर युग की शुरुआत हुई थी।

    सामूहिक प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आयोजन आह्वाहित देवताओं के पूजन से प्रारंभ होंगे। देवताओं के पूजन का क्रम काशी के यज्ञाचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में 120 आचार्यों के मंत्रोच्चार के मध्य शुरू होगा। इनमें से सौ आचार्य अयोध्या के हैं तो शेष अन्य स्थानों से आए हैं। 

    विविध पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अभिजित मुहूर्त में सिंह लग्न व सिंह नवमांश में 11 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक प्राण प्रतिष्ठा होगी। तत्पश्चात महापूजन होगा और विभिन्न प्रकार का भोग समर्पित किया जाएगा। 

    इसके बाद सामूहिक आरती होगी, जिसमें मुख्य यजमान डा. अनिल कुमार मिश्र व उनकी पत्नी ऊषा मिश्र के साथ अन्य यजमान भी सम्मिलित होंगे। अनुष्ठान के दौरान प्रत्येक देवता की गायत्री का जप, आदित्य हृदयस्तोत्र, रामरक्षास्तोत्र, लंगूलोपनिषद, बड़वानल, गणेश अथर्वशीर्ष, सप्तशती पाठ, शंकर जी का अभिषेक व परिचर्या होगी। 

    दूसरी ओर, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर सुबह साढ़े छह बजे से सात बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ, सुबह सात बजे से अपराह्न 12 बजे से विजय महामंत्र संकीर्तन, दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक सुंदरकांड पाठ और साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक भजन गायन होगा।

    इन मंदिरों की होगी प्राण प्रतिष्ठा

    राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार, परकोटे में निर्मित भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान सूर्यदेव, मां दुर्गा, मां अन्नपूर्णा व हनुमान जी और राम मंदिर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शेषावतार लक्ष्मण जी का मंदिर।

    ये विशिष्टजन होंगे यजमान

    मुख्य यजमान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के अलावा आरएसएस के क्षेत्र संघ चालक कृष्ण मोहन, विभाग सह संघचालक मुकेश तोलानी, विहिप नेता धीरेश्वर शर्मा, अतुल कुमार सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, दीपक जायसवाल, आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, नरेश भाई तिंदवाड़ा, आशीष अग्रवाल, एलएंडटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टाटा कंसल्टेंसी के परियोजना निदेशक वीके शुक्ल व अधिवक्ता मदन मोहन पांडेय यजमान के रूप में शामिल रहेंगे।