Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में 17 नए डिप्लोमा कोर्स शुरू, फॉर्म भरने की ये है लास्ट डेट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या में सत्र 2025-26 से 17 नए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हो रहे हैं। इनमें कृषि पर्यटन प्रबंधन जैविक कृषि मशरूम उत्पादन वानिकी पशु चिकित्सा फार्मेसी मत्स्य विज्ञान और अन्य कई क्षेत्रों में कोर्स शामिल हैं। आवेदन 20 सितंबर तक ऑफलाइन किए जा सकते हैं फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन कोर्सों से छात्रों को विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता मिलेगी।

    Hero Image
    कृषि विवि में प्रारंभ हुए नये 17 डिप्लोमा कोर्स।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शिक्षण सत्र 2025-26 से 17 डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्साें की शुरुआत हो गई। उप कुलसचिव डा. रुद्रप्रताप सिंह ने बताया कि इन कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी आफलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। 20 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप कुलसचिव ने बताया कि कृषि पर्यटन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, जैविक कृषि में डिप्लोमा के साथ ही मशरूम उत्पादन प्रौद्योगिकी, जैव उर्वरक उत्पादन, मधुमक्खी पालन व पादप ऊतक संवर्धन में सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ शुरू हुए हैं।

    बागवानी, वानिकी व पशु चिकित्सा फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ हुआ। साथ ही पशुधन प्रसार, मत्स्य विज्ञान, खाद्य पोषण और आहार विज्ञान तथा परिधान निर्माण में डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है। साथ ही इवेंट मैनेजमेंट, बेकरी और कन्फेक्शनरी में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हुआ है।

    कुलसचिव ने बताया कि कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत भी हुई। पीजी डिप्लोमा कोर्स से अभ्यर्थी किसी विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकता है। इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। यह पढ़ाई छात्र-छात्राओं में कौशल और ज्ञान को बढ़ाएगा। ये कोर्स शिक्षण और प्रशिक्षण क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करेगी।

    comedy show banner