यूपी के इस जिले में बनेगा एक और फोरलेन बाईपास, लागत- 24 करोड़, जाम से मिलेगी निजात
Ayodhya News | अयोध्या में एक और बाईपास बनने से प्रयागराज और रायबरेली हाईवे पर जाम से मुक्ति मिलेगी। 23.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 2.67 किमी लंबा फोरलेन मार्ग शारदा सहायक नहर की पटरियों पर बनेगा। इससे डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल के खिलाड़ियों को भी सुविधा होगी क्योंकि उन्हें राजमार्ग पार करने का खतरा नहीं रहेगा।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी में एक और बाईपास यातायात को सुगम बनायेगा। यह बाईपास सआदतगंज-अयोध्या व रिंग रोड से अलग हट कर अयोध्या-प्रयागराराज एवं अयोध्या रायबरेली हाईवे के लिए है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड है।
शासन ने निर्माण के लिए 23.92 करोड़ रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर कार्य शुरू करने के लिए 4.67 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। बाईपास के निर्माण से प्रयागराज हाईव पर नाका उपरिगामी सेतु के नीचे एवं रायबरेली हाईवे के नाका मोड़ व उसके आगे के नवीन मंडी के पास के ओवरब्रिज के नीचे सर्विसलेन क्रास कर आगे जाने के लिए लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा।
निर्माण बरसात के बाद शुरू होने की संभावना है। एई शशांक पांडेय ने बताया कि 2.67 किमी लंबा फोरलेन मार्ग प्रयागराज व रायबरेली हाईवे के लिए बाईपास के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा। बाईपास का निर्माण रायबरेली हाईवे को क्रास करने वाली शारदा सहायक नहर की दोनों पटरियों पर होगा जो डाभासेमर के पास प्रयागराज हाईवे से कनेक्ट होगा।
नौ-नौ मीटर दोनों पटरी की चौड़ाई होगी जिसमें पांच-पांच मीटर तारकोल से लेपन होगा। दोनों हाईवे पर जाम से छुटकारा दिलाने के अलावा बाईपास का तीसरा सबसे बड़ा उपयोग डा. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल के लिए किया जा सकेगा। यह स्टेडियम नहर के दोनों ओर प्रयागराज हाईवे के किनारे डाभासेमर के पास है। नहर के उत्तरी तरफ प्रशासकीय भवन तो दक्षिण तरफ स्टेडियम है।
खिलाड़ियों के लिए शारदा सहायक नहर पर ओवरब्रिज का निर्माण हो चुका है। निर्माण से पहले प्रशासकीय भवन से स्टेडियम जाने के लिए अधिकारी हो या खिलाड़ी दोनों को प्रयागराज हाईवे को क्रास कर जाना पड़ता था जिससे ट्रैफिक का दबाव अधिक होने से सड़क पार करने में खतरा रहता था।
नहर के ऊपर लोहे के फुट ओवरब्रिज के निर्माण से अब खतरे की आशंका न के बराबर है। स्टेडियम का क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के अंतिम चरण में है। क्रिकेट व अन्य खेलों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी का मौका खेल विभाग को मिलेगा तो यह बाईपास बहुत उपयोगी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।