Ayodhya News : अयोध्या में मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, फेल होने की निराशा में उठाया कदम
Ayodhya Medical Student Commits Suicide जौनपुर के मूल निवासी मेडिकल के छात्र सागर के शव को फांसी के फंदे से उतारा गया और परीक्षण के लिए दर्शननगर मेडि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अयोध्या : रामनगरी अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के छात्र ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। जौनपुर के छात्र सागर पटेल ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस अभी पड़ताल में लगी है, सूत्रों ने बताया कि सागर पटेल इंटरनल एग्जामिनेशन में फेल हो गया था, इसी निराशा में उसने जान दे दी।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के एजुकेशन कैंपस गंजा के छात्रावास में छात्र सागर पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। फांसी के फंदे से सागर के शव को उतारा गया और परीक्षण के लिए दर्शननगर मेडिकल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, गंजा में 2024 बैच के एमबीबीएस के छात्र सागर पटेल की आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।गंजा मेडिकल कॉलेज एजुकेशन कैंपस थाना पूराकलंदर क्षेत्र में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।