Cricket Stadium in Ayodhya : अयाेध्या में तैयार हाे गया क्रिकेट स्टेडियम, इसी वर्ष से संचालित हाे सकेंगी गतिविधियां
Cricket Stadium in Ayodhya क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण डा.भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल के 2006 में मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में शिलान्यास के साथ ही शुरु हो गया था। सरकाराें के लगातार बदलाव के कारण किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में इस स्टेडियम की सुधि ली गई।

दुर्गाप्रसाद श्रीवास्तव, जागरण अयोध्या : डा.भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल का क्रिकेट स्टेडियम इसी वर्ष के अंत तक खेल विभाग को हस्तांतरित हो जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
इस स्टेडियम के पिछले हिस्से में फिनिशिंग का थोड़ा कार्य बाकी है तथा स्टेडियम के बाहर चारों ओर का मार्ग व्यवस्थित किया जाना है़, जिसमें डेढ़-दो माह का समय लग सकता है। मैदान पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में इसी स्टेडियम में अयोध्या प्रीमियर लीग कराने के लिए जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने मैदान आरक्षित कराने के लिए बात की है।
कोशिश की जा रही है कि अक्टूबर तक ही स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो जाए, जिससे निदेशालय के निर्देश के बाद हस्तगत किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के बनाने पर लगभग 55 करोड़ की लागत आई है। क्रिकेट स्टेडियम में पांच पिचों का निर्माण किया गया है। पिच को व्यवस्थित रखने के लिए राेलर भी हैं। लगभग 15 हजार दर्शकों वाली दर्शक दीर्घा बन कर तैयार है।
स्टेडियम के भीतर मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर लगभग वीआईपी चेयर पवेलियन की भी व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में लगभग 2500 चेयर लगाए गए हैं। ड्रेसिंग रुम के साथ ही पूरे स्टेडियम परिसर में 24 कक्ष भी बने हैं। दर्शकों के प्रवेश व निकासी के लिए चारो दिशाओं में गेट बनाए गए हैं।
क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण डा.भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल के 2006 में मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में शिलान्यास के साथ ही शुरु हो गया था। सरकाराें के लगातार बदलाव के कारण किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में इस स्टेडियम की सुधि ली गई और क्रीड़ा संकुल के रुके हुए कार्यों को पूर्ण कराए जाने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये का बजट निर्गत हुआ, जिसमें क्रिकेट स्टेडियम का कार्य भी शामिल रहा और प्राथमिकता देकर पहले पूर्ण कराया जा रहा है।
खिलाड़ियों के बीच बहस भी छिड़ी
मैदान को लेकर खिलाड़ियों के बीच बहस भी छिड़ी हुई है। मैदान को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन पर यहां के अमन, पवन, अभिषेक आदि क्रिकेटरों का कहना है कि पवेलियन से दस मीटर जगह छोड़ने के बाद बाउंड्री बनाने पर मैदान का छोटा होना लाजिमी है। पांचवें पिच से प्वांइंट, गली, थर्डमैन, फाइन लेग जैसे प्लेस वाली दूरी छोटी ही रहेगी। इसके बावजूद क्रिकेटर यह भी मानते हैं कि यहां पर घरेलू मैच रणजी ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी व बीसीसीआई की अन्य प्रतियोगिताएं कराई जा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।