Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: हाईवे पर लटक रही थी हाईटेंशन लाइन, चपेट में आया बाइक लदा कंटेनर, कई बाइक जलीं

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:00 PM (IST)

    अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर पूराकलंदर थाने के पास एक कंटेनर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। कंटेनर पर दो पहिया वाहन लदे थे जिनमें आग लग गई। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कंटेनर चालक और खलासी सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन नीचे लटक रही थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बाइक लदा कंटेनर जला।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रयागराज हाईवे पर पूराकलंदर थाना के निकट एक बड़ा हादसा हुआ। हाईवे पर लटक रही हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर दो पहिया वाहन से लोड एक कंटेनर चपेट में आ गया। हादसे में कंटेनर को तो नुकसान पहुंचा ही उसपर लदे कई वाहन भी आंशिक रूप से जल गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार दोपहर को हुई। इस हादसे में एक ओर, जहां अग्निशमन विभाग की तत्परता दिखाई दी वहीं पावर कार्पोरेशन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। इस अत्यंत व्यस्त हाईवे से प्रतिदिन बड़ी संख्या में  वाहन आवागमन करते हैं, ऐसे में यदि कोई यात्री वाहन लाइन की चपेट में आता तो काफी जनहानि भी उठानी पड़ सकती थी।

    कर्नाटक के मैसूर जिले से दो पहिया वाहन लेकर ट्रक अयोध्या के सिविल लाइन स्थित एक शोरूम पर आ रहा था पूराकलंदर थाने के निकट पहुंचते ही चालक ने जैसे ही कंटेनर को साइड में किया वहां लटक रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। 

    कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर के चालक बिहार के मुज्जफरपुर मीनापुर निवासी आकाश नंदन साह और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। कंटेनर में 40 बाइकें थीं। आग की लपटों को बढ़ता देख तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गईं। 

    अग्निशमन अधिकारी प्रदीप पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि तार नीचे लटक रहा था। चालक ने जैसे वाहन को मोड़ा वैसे ही तार से टकराकर शॉर्ट सर्किट हुई और वाहन में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। चालक और खलासी दोनों सुरक्षित हैं।