Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Airport: रेलवे स्‍टेशन के बाद अब अयोध्‍या एयरपोर्ट का नाम भी बदला, जानें क्‍या रखा गया?

    By Agency Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 08:56 PM (IST)

    Ayodhya new airport name अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी बदल द‍िया गया है। अयोध्‍या एयरपोर्ट का नाम अब महर्षि वाल्मीकि अंतरर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अयोध्‍या एयरपोर्ट का नाम अब 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम' रखा गया।

    एएनआई, नई द‍िल्‍ली। अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी बदल द‍िया गया है। अयोध्‍या एयरपोर्ट का नाम अब 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम' रखा गया। न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुवार की शाम सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव्य अयोध्या का शिलान्यास, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर शनिवार को आएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण व ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) उसमें सबसे ऊपर है। कानपुर, उन्नाव व लखीमपुर जिले की परियोजनाओं को शामिल करने के लिए शासन स्तर से मंथन जारी है। ये करीब 16 हजार करोड़ की है।

    पहले 23 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में 19 हजार करोड़ की 60 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं चार हजार एक सौ 15 करोड़ की लगभग 50 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। जनसभा स्थल लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। लोकार्पित की जाने वाली केंद्र व राज्य वित्त पोषित परियोजनाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, नयाघाट पर सुश्री लता मंगे्शकर चौक, नया क्वीन हो मेमोरियल पार्क, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, बड़ी बुआ का उपरिगामी सेतु शामिल है।

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पहले पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर लगाया बैन

    अयोध्या में 220 व 132 केवी की भूमिगत व शिरोपरि लाइन, सआदतगंज से नयाघाट तक स्पाइन रोड, भक्तिपथ, धर्मपथ, श्रीजन्मभूमि पथ, राम की पैड़ी में अविरल जल प्रवाह की रिमाडलिंग पार्ट (ए), सूर्यकुंड, सूर्यकुंड में लाइट एंड साउंड शो,सूर्यकुंड मंदिर के सूर्य मंदिर का जीर्णाद्धार, अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में डिजिटल लाइब्रेरी, सोहावल के ग्राम पिरखौली में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का नाम लोकार्पण के लिए पाइप लाइन में है।