Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya में ह्रदय रोगियों का हो सकेगा इलाज, मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब के निर्माण के लिए मिलेंगे 20 करोड़ रुपये

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 02:09 PM (IST)

    राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या को बेहतर बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की जरूरत है। इस धन से कैथ लैब और 120 बेड के ट्रामा सेंटर को संसाधनों से लैस किया जाएगा। यह डिमांड दैनिक जागरण में प्रकाशित एक समाचार के बाद की गई है जिसमें हृदय रोगियों के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था न होने की बात उठाई गई थी।

    Hero Image
    अयोध्या मेडिकल कॉलेज को 20 करोड़ का बजट मिलेगा। (तस्वीर जागरण)

    प्रमोद दुबे, अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की सेहत सुधारने के लिए 20 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने शासन को डिमांड भेज दी है। इसमें हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब के लिए भी धन शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दस करोड़ रुपये से 120 बेड के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को संचालित करने के लिए संसाधन खरीदे जाएंगे। डिमांड किया गया धन वित्तीय वर्ष 2025-26 में मिलने की आशंका जताई जा रही है। यह डिमांड दैनिक जागरण में पांच दिसंबर को 'हृदय रोगियों के लिए नहीं है समुचित उपचार की व्यवस्था' शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद की गई है।

    दर्शननगर स्थित मेडिकल कॉलेज में जिले ही नहीं, आसपास के जिलों से रोगी पहुंच रहे हैं, लेकिन हृदय तथा कैंसर के गंभीर रोगियों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्वाती शर्मा के ही कंधे पर हृदय रोगियों का इलाज है, जबकि कैंसर रोग विशेषज्ञ की तैनाती ही नहीं है।

    इसे भी पढ़ें- होटल में चेकिंग करने पहुंची पुलिस, कमरे में ठहरी अकेली महिला गिरफ्तार, जब आईडी कार्ड देखा तो दंग रह गए अधिकारी

    कैथ लैब न हाेने से गंभीर हृदय रोगी को रेफर कर दिया जा रहा है। इससे तमाम रोगियों की लखनऊ पहुंचने से पहले ही मौत हो जाती है। वहीं, कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज कराना पड़ रहा है। इसका लाखों रुपये अस्पताल को वहन करना पड़ रहा है। जागरण ने इस समस्या को उठाया तो शासन ने मेडिकल कॉलेज से डिमांड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

    समाचार का डीएम ने भी लिया संज्ञान

    पांच दिसंबर को दैनिक जागरण में हृदय रोगियों की समस्याओं का समाचार प्रकाशित करने पर जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने भी संज्ञान लिया है। उन्हाेंने प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार से फोन पर वार्ता करके मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की व्यवस्था आदि की जानकारी ली थी।

    प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की तरफ से नए वित्तीय वर्ष को लेकर संसाधनों की डिमांड भेजी गई थी। तीन दिन पूर्व 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 10 कराेड़ रुपये से कैथ लैब और इतने से ही तैयार हो रहे 120 बेड के ट्रामा सेंटर का फर्नीचर आदि खरीदा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Ayodhya News: छह दिसंबर की पूर्व संध्या से ही रामनगरी में बढ़ाई गई अतिरिक्त निगरानी, आज के दिन ही विवादित ढांचा हुआ था ध्वंस