Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में भीषण विस्फोट से मकान धराशायी, मलबे में दबने से पांच की मौत

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 09:39 PM (IST)

    अयोध्या के पूराकलंदर में एक घर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया। मृतकों में रामकुमार गुप्त के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, जिनके घर में पहले भी विस्फोट हुआ था। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और विस्फोट के कारणों की जांच कर रहा है।

    Hero Image

    अयोध्या में भीषण विस्फोट से मकान धराशायी, मलबे में दबने से पांच की मौत

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। पूराकलंदर के पगलाभारी गांव स्थित एक मकान में गुरुवार की शाम भीषण विस्फोट हुआ। इससे पूरा मकान धराशायी हो गया और परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। विस्फोट के बाद ये सभी मलबे में दब गए थे। अभी दो अन्य के भी दबे होने की आशंका है। इससे पहले गत वर्ष 13 अप्रैल को भी मृतक रामकुमार गुप्त की आटा चक्की वाले मकान में विस्फोट हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें उनकी माता शिवपती, पत्नी बिंदु और एक बच्चे की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर पुलिस टीम के साथ दबे लोगों को निकलवाने में जुटे हैं।

    गांव निवासी रामकुमार गुप्त के घर में वर्ष 2024 में विस्फोट के बाद मकान जमींदोज हो गया था। इसमें पत्नी की मौत के बाद उन्होंने साली के साथ शादी कर गांव के बाहर मकान बनवा लिया था और वहीं निवास कर रहे थे। गुरुवार शाम सात बजे अचानक एक बार फिर उनके मकान में भीषण विस्फोट हो गया। इससे मकान में मौजूद रहे दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां पहुंचने के बाद डा. आशीष पाठक ने मृत्यु हो जाने की पुष्टि की। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने छत के नीचे रामकुमार की पत्नी और एक श्रमिक के दबे होने की जानकारी दी है। उनकी तलाश में पुलिस टीम जेसीबी से मलबा हटवा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी संजीव सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका। अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है।